महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Assembly Elections 2024) के बीच कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए 10 हजार करोड़ के घोटाले का जिक्र किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Khera) के इस बयान के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Assembly Elections 2024) के बीच कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए 10 हजार करोड़ के घोटाले का जिक्र किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Khera) के इस बयान के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है। पवन खेड़ा (Pawan Khera) का दावा है कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार ने 10 हजोर करोड़ की डकैती कराई है। पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कंपनी का नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी चंदा लेकर धंधा कर रही है।
पुणे रिंग रोड में हुआ घोटाला
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) का कहना है कि बीजेपी ने मराठी भाईयों से 10 हजार करोड़ लूटा है। पुणे रिंग रोड प्रोजेक्ट (Pune Ring Road Project) के तहत यह घोटाला किया गया है। महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के अनुसार किसी एक कंपनी को 2 से ज्यादा प्रोजेक्ट नहीं दिए जा सकते हैं, लेकिन कॉर्पोरेशन का क्रायटेरिया बदलकर 1 कंपनी को 4 प्रोजेक्ट दे दिए गए। एक और मापदंड है- कंपनी को सुरंग बनाने का अनुभव होना चाहिए, जबकि इन प्रोजेक्टस् में सुरंग बनाने का काम सिर्फ 10% है। फिर भी प्रोजेक्ट का नाम ही सुरंग के नाम से कर दिया गया, ताकि इन कंपनी को काम दिया जा सके। इलेक्टोरल बॉण्ड्स में भी 13% चंदा महाराष्ट्र से वसूला गया था। एक समय ‘D कंपनी’ थी, लेकिन आज मोदी राज में ‘B कंपनी’ आ गई है, जो महाराष्ट्र को लूट रही है।
LIVE: Congress party briefing by Shri @Pawankhera at AICC HQ. https://t.co/jWCUNShSff
— Congress (@INCIndia) October 18, 2024
पढ़ें :- अगर गलती से भी महाराष्ट्र में अघाड़ी की सरकार आ गई तो, अपना समृद्ध प्रदेश कांग्रेस का ATM बन जाएगा : अमित शाह
पवन खेड़ा ने बैंक लूट का उदाहरण देते हुए कहा कि जब भी कोई चोर बैंक लूटने जाता है, तो वो सुरंग के रास्ते अंदर जाता है। खासकर अगर किसी बैंक में सामने से आना मुश्किल हो, तो ज्यादातर मामलों में चोर बैंक के चौकीदार से जरूर मिला होता है। चौकीदार उसको गूढ़ रहस्य बताता है। अभी महाराष्ट्र में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने भी लगभग ऐसा ही एक कांड, डाका और चोरी की है।
पवन खेड़ा ने आगे कहा कि 10 हजार करोड़ की डकैती महाराष्ट्र में सरकार ने खुद करवाई है। ये 10 हजार करोड़ मराठी, मारवाड़ी, गुजराती भाईयों और तमाम लोग जो अपनी खून-पसीने की कमाई से टैक्स देते हैं, उनकी कमाई से सरकार ने 10 हजार करोड़ लूटा है। पवन खेड़ा के अनुसार यह घोटाला पुणे रिंग रोड प्रोजेक्ट (Pune Ring Road Project) के तहत हुआ है। कंस्ट्रक्शन करने में जो प्रति किलोमीटर की लागत बाकि राज्यों और NHAI ने आवंटित किए थे। महाराष्ट्र में इस लागत को दोगुना कर दिया गया। सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए महाराष्ट्र के टैक्स देने वालों की जेब से निकालकर कंपनियों को दिए और दूसरे हाथ से उनसे ले लिए। यह BJP की लूट है।
नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना से उपजे इलेक्टोरल बॉन्ड महाघोटाले के लगातार सामने आ रहे हैं
कांग्रेस पार्टी के सांसद जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना से उपजे इलेक्टोरल बॉन्ड महाघोटाले के लगातार सामने आ रहे किस्सों पर मेरे सहयोगी पवन खेड़ा का बयान। महाराष्ट्र में महायुति सरकार ने चुनावी चंदे के बदले में इन्फ्रास्ट्रक्चर टेंडर में कुछ कंपनियों को विशेषाधिकार दिया, जिससे करदाताओं को कम से कम 10,903 करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ है। प्री-पेड चंदा, पोस्ट पेड धंधा! पूरे प्रजेंटेशन का लिंक यहां है:
नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री की कल्पना से उपजे इलेक्टोरल बॉन्ड महाघोटाले के लगातार सामने आ रहे किस्सों पर मेरे सहयोगी @Pawankhera का बयान। महाराष्ट्र में महायुति सरकार ने चुनावी चंदे के बदले में इन्फ्रास्ट्रक्चर टेंडर में कुछ कंपनियों को विशेषाधिकार दिया, जिससे करदाताओं को कम से… pic.twitter.com/sMdS6inVRd
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 18, 2024