1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. विवादित बयान: मंत्री जी के साथ बैठे अतिथियों के भी बयान दर्ज करने के कयास

विवादित बयान: मंत्री जी के साथ बैठे अतिथियों के भी बयान दर्ज करने के कयास

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 14 मई रात 11 बजकर 27 मिनट पर मानपुर पुलिस ने हाइकोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज किया था। एफआइ‌आर में पुलिस ने कोर्ट के आदेश का हवाला दिया।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। सूबे के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए विवाद का मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है और इसके चलते मानपुर थाना पुलिस गहनता से जांच कर रही है वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे है कि जिस मंच से मंत्री जी ने बयान दिया था वहां बैठे अन्य अतिथियों के बयान भी पुलिस दर्ज करने वाली है इसके अलावा वायरल वीडियो की तकनीकी जांच करने की भी बात सामने आ रहा है।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 14 मई रात 11 बजकर 27 मिनट पर मानपुर पुलिस ने हाइकोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज किया था। एफआइ‌आर में पुलिस ने कोर्ट के आदेश का हवाला दिया। इसमें मंत्री ने क्यों और किस संदर्भ में बयान दिया इसका कोई जिक्र नहीं था। इस पर 15 मई को हाइकोर्ट ने नाराजगी भी जाहिर की। हाइकोर्ट जस्टिस अतुल श्रीधरन और अनुराधा शुक्ला की बेंच ने सुनवाई में नाराजगी जताकर एफआइआर को महज खानापूर्ति बताया था। वहीं हाइकोर्ट द्वारा प्रकरण की निगरानी की बात कहीं थी। हाइकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर इंदौर ग्रामीण पुलिस के अफसर भी विवादित मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट द्वारा पुलिस की एफआइआर के संदर्भ में टिप्पणी के बाद अफसर अनुसंधान में प्रकरण के विस्तृत विश्लेषण में मामले से जुड़े बिंदुओं को जोड़ने की बात कह रहे हैं। इसमें 11 मई की दोपहर रायकुंडा में आयोजित कार्यक्रम में मंच से मंत्री शाह द्वारा दिए गए भाषण की कड़ियों की पड़ताल की बात सामने आ रही है। इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि मंत्री शाह के साथ ही मंच पर मौजूद अन्य अतिथियों से भी भाषण के संबंध में बयान दर्ज किए जा सकते हैं। कार्यक्रम का पूरा वीडियो जांच के दायरे में लिया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...