1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राजधानी लखनऊ में कोरोना ने दी दस्तक, जांच में मरीज निकला पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

राजधानी लखनऊ में कोरोना ने दी दस्तक, जांच में मरीज निकला पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

देशभर में कोरोना वायरस फिर से तेजी से बढ़ना लगा है। राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दे दी है। आशियाना के रहने वाले बुजुर्ग कोविड पॉजिटिव निकला है। बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग दूसरे राज्य से यात्रा करके लौटा था। सांसद लेने में तकलीफ के कारण बुजुर्ग को पीजीआई में भर्ती कराया गया, जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकला।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। देशभर में कोरोना वायरस फिर से तेजी से बढ़ना लगा है। राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दे दी है। आशियाना के रहने वाले बुजुर्ग कोविड पॉजिटिव निकला है। बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग दूसरे राज्य से यात्रा करके लौटा था। सांसद लेने में तकलीफ के कारण बुजुर्ग को पीजीआई में भर्ती कराया गया, जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। पहला केस मिलने बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

पढ़ें :- VIDEO : लखनऊ में 25 वर्षीय अधिवक्ता की हार्ट अटैक से मौत, अचानक तहसील परिसर में गश खाकर गिरे

आशियाना के रहने वाले बुजुर्ग 60 धार्मिक यात्रा करके उत्तराखंड से वापस लौटे थे। बीती 14 मई को सांस लेने में तकलीफ हुई। परिजनों ने इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया था। इलाज के बाद डिस्चार्ज करने से पहले उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभान ने क्लोज कांट्रेक्ट का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। वहीं लखनऊ में पहला केस आने बाद विभाग अलर्ट हो गया है। जेएन 1 वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने, कोविड जांच बढ़ाने, और अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ का कहना है किसी भी तरह के लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं और सतर्कता बरतें।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...