1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. YouTube Shopping एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए भी पैसा कमा पाएंगे क्रिएटर्स; जानें- नए फीचर के फायदे

YouTube Shopping एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए भी पैसा कमा पाएंगे क्रिएटर्स; जानें- नए फीचर के फायदे

YouTube Shopping Affiliate Program: गूगल ने भारत में यूट्यूब शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम (YouTube Shopping Affiliate Program) लॉन्च किया है। नए प्रोग्राम के तहत व्यूअर्स अपने फेवरेट क्रिएटर्स के सजेस्ट किए प्रोडक्ट आसानी से खरीद पाएंगे। इसके लिए यूट्यूब ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मिंत्रा (Myntra) जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म के साथ पार्टनरशिप की है। वहीं, नया फीचर क्रिएटर्स को अपनी अर्निंग बढ़ाने का मौका देता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

YouTube Shopping Affiliate Program: गूगल ने भारत में यूट्यूब शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम (YouTube Shopping Affiliate Program) लॉन्च किया है। नए प्रोग्राम के तहत व्यूअर्स अपने फेवरेट क्रिएटर्स के सजेस्ट किए प्रोडक्ट आसानी से खरीद पाएंगे। इसके लिए यूट्यूब ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मिंत्रा (Myntra) जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म के साथ पार्टनरशिप की है। वहीं, नया फीचर क्रिएटर्स को अपनी अर्निंग बढ़ाने का मौका देता है।

पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट

दरअसल, यूट्यूब शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम (YouTube Shopping Affiliate Program) के तहत क्रिएटर्स अपनी वीडियो में प्रोडक्ट्स को टैग कर सीधे प्रमोट कर पाएंगे। वे अपनी खुद की मर्चेंडाइज के लिंक यूट्यूब चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं। अगर उनके टैग किए प्रोडक्ट को व्यूअर्स खरीदते हैं तो उन्हें इस पर कमीशन भी मिलेगा। इस प्रोग्राम के साथ क्रिएटर्स एड रेवेन्यू, यूट्यूब प्रीमियम और दूसरे फीचर जैसे चैनल मैंबरशिप, सुपर थैंक्स, सुपर चैट और सुपर स्टीकर की तरह कमाई कर सकते हैं।

बता दें कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मिंत्रा (Myntra) पिछले काफी समय से वीडियो कॉमर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनका उन्हें क्रिएटर्स और कस्टमर्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिलता है। जिसकी वजह से कंपनियों ने Myntra Minis, Ultimate Glam Clan और Flipkart Affluencer जैसे प्रोग्राम लॉन्च किए हैं। अपने बेहतर अनुभव के जरिए कंपनी ने यूट्यूब (YouTube) के साथ हाथ मिलाया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...