1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं… राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भावुक हुए राहुल गांधी

पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं… राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भावुक हुए राहुल गांधी

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर भावुक करने वाला पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि, उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को भी शेयर किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर भावुक करने वाला पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि, उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को भी शेयर किया है।

पढ़ें :- PM मोदी, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले-धर्मेंद्र यादव... संसद सत्र के बाद पक्ष-विपक्ष में 'चाय पर चर्चा'

राहुल ने सोशल मीडिया एक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ की और दूसरी उनके समाधि स्थल की तस्वीर को शेयर किया है। साथ ही लिखा कि, पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है-और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट को शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा कि, “भारत एक प्राचीन देश, लेकिन एक युवा राष्ट्र है। मैं जवान हूं और मेरा भी एक सपना है। मेरा सपना है भारत को मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और दुनिया के सभी देशों में से प्रथम रैंक में लाना…” 21वीं सदी के भारत के निर्माण में राजीव जी ने अद्वितीय भूमिका का निर्वाह किया।

उन्होंने आगे कहा, मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण व भागीदारी के लिए उन्होंने कई सुखद क़दम परिवर्तनकारी उठाएं।

राजीव जी ने समाज के सभी तबकों के कल्याण को ध्यान में रखकर अपने शासनकाल में 11 नीतियां बनायी। इसमें नयी शिक्षा नीति, आवास नीति, नई स्वास्थ्य नीति, नयी सिंचाई नीति प्रमुख है। कई संस्थाओं की स्थापना की। पीने का पानी, टीकाकरण, साक्षरता, बाढ़ नियंत्रण, खाने के तेल, दुग्ध उत्पादन और टेलीकॉम पर टेक्नालाजी मिशन बनाया। एक सच्चे देशभक्त को हम नमन करते हैं।

पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे ​आरोप
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...