HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Darjeeling Visit : बारिश के मौसम घूमें दार्जिलिंग की ये वादियां,सूर्योदय की सुंदरता का आनंद उठाइये

Darjeeling Visit : बारिश के मौसम घूमें दार्जिलिंग की ये वादियां,सूर्योदय की सुंदरता का आनंद उठाइये

पर्यटन का स्वर्ग मानी जाने वाली जगह को दार्जिलिंग कहते है। यह वही स्थान है जिसका शाब्दिक अर्थ है "भगवान का निवास"। प्रत्येक पर्यटक के लिए यह एक आदर्श स्थान है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Darjeeling Visit : पर्यटन का स्वर्ग मानी जाने वाली जगह को दार्जिलिंग कहते है। यह वही स्थान है जिसका शाब्दिक अर्थ है “भगवान का निवास”। प्रत्येक पर्यटक के लिए यह एक आदर्श स्थान है। पश्चिम बंगाल राज्य का एक खूबसूरत पहाड़ी शहर दार्जिलिंग डेस्‍टिनेशन इतना खूबसूरत है कि इसे ‘पहाड़ों की रानी’ भी कहा जाता है। सुंदर वादियों के बीच घूमने आए लोग यहां से खूबसूरत यादें ले कर जाते हैं।’पहाड़ों की रानी’ की हवा सुहानी होती है।दार्जिलिंग (Darjeeling) में टूरिस्टों को लुभाने वाली दार्जिलिंग टॉय ट्रेन में बैठ कर घाटियों वादियों के नजारे देखना अद्भुत लगता है।

पढ़ें :- RBI के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव की जब विदेश में लगी लॉटरी, पर मेरे जीतने का चांस था जीरो

रंगित घाटी रोपवे
जब आप दार्जिलिंग की यात्रा करते हैं, तो आप रंगित घाटी रोपवे की यात्रा का भी आनंद ले सकते हैं जो एशिया के सबसे बड़े रोपवे में से एक है। इस रोपवे से एक सवारी आपको टाइगर हिल तक ले जाएगी क्योंकि आप हिमालय पर सूर्योदय की सुंदरता का आनंद लेंगे।

अद्भुत ट्रेकिंग अनुभव
दार्जिलिंग की अद्भुत पहाड़ियाँ एक आदर्श ट्रैक के लिए तैयार हैं। दुनिया भर से एडवेंचर चाहने वाले कुछ अद्भुत ट्रेकिंग अनुभव का आनंद लेने के लिए इस सर्द हिल स्टेशन पर आते हैं।

 जलवायु
सर्दियों के महीनों में सामान्य तापमान 1 डिग्री से 6 डिग्री सेल्सियस तक होता है। चारों ओर से पहाड़ियों से घिरे इस स्थान का तापमान साल भर काफी सुखद और ठंडा रहता है।  पहाड़ों के बीच बसा दार्जिलिंग की खूबसूरती वर्णन से परे है।

पढ़ें :- IRCTC Tour Package : नॉर्थ ईस्ट की घाटियों का नजारा देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लाया है आपके लिए शानदार पैकेज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...