1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वाले लोगों से सख्ती से निपटें: सीएम योगी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वाले लोगों से सख्ती से निपटें: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए लागातर दिशा निर्देश दे रहे हैं। जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपराधियों पर कार्रवाई जारी है। अब मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए लागातर दिशा निर्देश दे रहे हैं। जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपराधियों पर कार्रवाई जारी है। अब मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत पुलिस अपराधियों के साथ सख्ती से निपटे। पुलिस आम जनता से बेहतर व्यवहार करें। लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाए। यदि कोई भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता हुआ पाया जाए तो उसके साथ सख्ती से निपटते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अराजकता फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर रखी जाए और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटें। जातीय वैमनस्यता, अराजकता फैलाने वालों तथा कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...