1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 34 पहुंचा तेलंगाना फैक्ट्री ब्लास्ट में मरने वालों का आंकड़ा; मलबे से 31 शव निकाले गए, तीन की अस्पताल में मौत

34 पहुंचा तेलंगाना फैक्ट्री ब्लास्ट में मरने वालों का आंकड़ा; मलबे से 31 शव निकाले गए, तीन की अस्पताल में मौत

Telangana Factory Accident: तेलंगाना संगारेड्डी जिले के पशमिलाराम स्थित सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में सोमवार को हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है। धमाके बाद मलबे से 31 शव लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मौके पर दमकलकर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, हाइड्रा क्रेन और स्थानीय पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Telangana Factory Accident: तेलंगाना संगारेड्डी जिले के पशमिलाराम स्थित सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में सोमवार को हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है। धमाके बाद मलबे से 31 शव लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मौके पर दमकलकर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, हाइड्रा क्रेन और स्थानीय पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं।

पढ़ें :- तेलंगाना फैक्ट्री ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए; CM रेवंत रेड्डी ने मुआवजे का किया ऐलान

संगारेड्डी के पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया, ‘मलबा हटाते समय कई शव मिले हैं। अब तक मलबे से 31 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। बचाव अभियान का अंतिम चरण अभी भी जारी है।’ बताया जा रहा है कि सोमवार को हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 150 कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान लगभग 90 कर्मचारी हादसे वाली जगह पर थे। विस्फोट के कारण कुछ लोग कुछ दूरी पर जा गिरे, जबकि कई लोग पास के टेंट में फंस गए।

इस हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद की घोषणा की थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...