यूपी के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भमेंडा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को स्कूल की जर्जर छत का लेंटर अचानक गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कक्षा में पढ़ रहे चार बच्चे घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ। यूपी के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भमेंडा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को स्कूल की जर्जर छत का लेंटर अचानक गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कक्षा में पढ़ रहे चार बच्चे घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हापुड़ में सरकारी स्कूल की छत का मलबा गिरने 4 मासूम बच्चे गम्भीर रूप से हुए घायल।
योगी राज में स्कूल तो बंद हो ही रहे है, जो बचे स्कूल खुले है वहा पर शिक्षा नहीं, मौत बांट रही है।
इस विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था क्या कहेंगे योगी आदित्यनाथ ?
ये हादसे भ्रष्ट सरकार का ही नतीजा है। pic.twitter.com/l9MP4QKDtx— Prashant Kumar Yadav (@PrshantySP) July 26, 2025
पढ़ें :- Good News: अब EMI होगी कम, RBI ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का लिया फैसला
घटना के तुरंत बाद एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि पढ़ाई के दौरान कमरे की छत का हिस्सा बच्चों के ऊपर आकर गिर गया, जिससे वहां चीखपुकार मच गई। स्थानीय लोगों और स्कूल स्टाफ ने घायलों को संभाला और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया।
झालावाड़ा, नागौर के बाद #उत्तरप्रदेश के #हापुड़ जिले के भमेंडा गांव की स्कूल की छत क्लास रूम में बैठे बच्चों के ऊपर भरभरा कर गिर गई…
चार बच्चे घायल हैं, अस्पताल में इलाज चल रहा है…शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल अब बच्चों के लिए कब्रगाह साबित हो रहे हैं…!!
राजस्थान के… pic.twitter.com/Mgz1E6wKrF
पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने हुमायूं कबीर को दी चेतावनी, बोले- बाबर के नाम पर मस्जिद बनाई तो उसका भी वही हाल होगा
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) July 26, 2025
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूल की छत काफी जर्जर हालत में थी और इसके बावजूद उसी कमरे में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था, जिससे बच्चों की जान से बड़ा खतरा पैदा हो गया। प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और स्कूल भवन की सुरक्षा को लेकर भी पुनः मूल्यांकन किया जाएगा।