1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Deepti Sadhwani Cannes Film Festival: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली दीप्ति सधवानी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में गिराई बिजली

Deepti Sadhwani Cannes Film Festival: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली दीप्ति सधवानी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में गिराई बिजली

लंबे इंतजार के बाद 14 मई की रात फ्रांस के कान्स शहर में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (77th Cannes Film Festival) का आगाज हुआ। ये इवेंट 25 मई 2024 तक चलने वाला है। रेड कारपेट के पहले दिन कई मशहूर सेलेब्स वॉक करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर इवेंट की कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Deepti Sadhwani Cannes Film Festival: : लंबे इंतजार के बाद 14 मई की रात फ्रांस के कान्स शहर में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (77th Cannes Film Festival) का आगाज हुआ। ये इवेंट 25 मई 2024 तक चलने वाला है। रेड कारपेट के पहले दिन कई मशहूर सेलेब्स वॉक करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर इवेंट की कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

इस बीच इंडियन एक्ट्रेस और सिंगर ने अपना डेब्यू भी किया, जिसका नाम है दीप्ति साधवानी (Deepti Sadhwani)। दीप्ति सधवानी का कान्स लुक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुकी एक्ट्रेस दीप्ति सधवानी (Deepti Sadhwani) ने अपने डेब्यू से फैंस को सरप्राइज दे दिया। दरअसल, मीडिया में दीप्ति सधवानी के कान्स जाने की कोई खबर सामने नहीं आई थी।


ऐसे में बुधवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपने फैंस को खुश कर दिया। एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो वह ऑरेंज कलर के फुल स्लीव्स गाउन में नजर आईं, जिसे उन्होंने लॉन्ग ट्रेल वाले श्रग के साथ कैरी किया हुआ था।


इस ड्रेस के अपर पोर्शन को कोर्सेट डिजाइन में ऑफ शोल्डर रखा गया था। साथ ही हाई थाई वाले इस स्लिट कट दिया गया है। अपने लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए दीप्ति ने कानों में ऑरेंज कलर के स्टड ड्रॉप इयररिंग्स पहने हुए थे।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन


इसके अलावा दोनों हाथों में रिंग और एक हाथ में ब्रेसलेट पहना हुआ किया था। इसी के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ था। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुकी एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी इस रेड कारपेट पर तीन दिन तक अपना जलवा बिखेरने वाली हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...