HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Republic Day 2025: दिल्ली सरकार ने एक दिन पहले मनाया 76वां गणतंत्र दिवस; CM आतिशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Republic Day 2025: दिल्ली सरकार ने एक दिन पहले मनाया 76वां गणतंत्र दिवस; CM आतिशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Delhi Government Republic Day Celebration 2025: पूरा भारतवर्ष 76वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा हुआ है। कल यानी 26 जनवरी 2025 को देशभर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम व परेड आयोजित की जाएगी। हालांकि, दिल्ली सरकार ने दिन पहले ही यानी आज 25 जनवरी को अपना गणतंत्र दिवस मनाया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी ने छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Government Republic Day Celebration 2025: पूरा भारतवर्ष 76वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा हुआ है। कल यानी 26 जनवरी 2025 को देशभर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम व परेड आयोजित की जाएगी। हालांकि, दिल्ली सरकार ने दिन पहले ही यानी आज 25 जनवरी को अपना गणतंत्र दिवस मनाया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी ने छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

पढ़ें :- Delhi Dry Day : दिल्ली में चार दिन तक शराब की दुकानों पर लगेगा ताला, जानें कब और क्यों रहेगा ड्राई डे?

दरअसल, दिल्ली सरकार 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाती है, क्योंकि 26 जनवरी को सीएम और अन्य अधिकारियों को केंद्र के कार्यक्रम में उपस्थित रहना होता है। सुरक्षा कारणों से 26 जनवरी को दिल्ली में अलग से परेड का आयोजन नहीं किया जा सकता। इसलिए आज सीएम आतिशी ने छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। इस कार्यक्रम में सीएम आतिशी ने कहा, “सभी दिल्लीवासियों और देश के नागरिकों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस दिन को मनाते हुए, यह उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का समय है जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यह बाबासाहेब अंबेडकर को सम्मानित करने का भी क्षण है, जिन्होंने हमें स्वतंत्रता के बाद संविधान दिया।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...