1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Delhi News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपनी मर्जी से आए थाने, पुलिस ने किया दावा

Delhi News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपनी मर्जी से आए थाने, पुलिस ने किया दावा

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक इंटरव्यू में पुलवामा हमले पर सवाल उठाने के बाद वो लगातार चर्चाओं में हैं। इस बीच खबर आ रही है कि पूर्व राज्यपाल शनिवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ आरके पुरम थाने पहुंचे हैं। कुछ लोगों का दावा है कि उन्हें हिरासत में लिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal malik) इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक इंटरव्यू में पुलवामा हमले पर सवाल उठाने के बाद वो लगातार चर्चाओं में हैं। इस बीच खबर आ रही है कि पूर्व राज्यपाल शनिवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ आरके पुरम थाने पहुंचे हैं। कुछ लोगों का दावा है कि उन्हें हिरासत में लिया गया है।

पढ़ें :- कन्हैया कुमार ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, कहा-चुने हुए मुख्यमंत्री को साजिशन जेल में डाल गया, जनता देगी जवाब

पढ़ें :- Delhi News : सौरभ भारद्वाज का केंद्र पर हमला, कहा-'केजरीवाल की हत्या की साजिश में भाजपा हुई बेनकाब'

हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस दावे को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि, सत्यपाल मलिक (Satyapal malik)  को न तो हिरासत में लिया गया है, न ही गिरफ्तार किया गया है। वो स्वयं थाने आए हैं। आर. के. पुरम सेक्टर-9 के एक पार्क में कुछ लोग एकत्र हुए थे, जहां प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। उन लोगों को पुलिस थाने लेकर आई थी।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...