नर्सरी दाखिले (Nursery Admissions) को लेकर अभिभावकों का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो जाएगा है। उन्हें स्कूलों की ओर से छात्रों को दिए गए अंकों के बारे में पता चलेगा। इससे वह अंदाजा लगा सकेंगे कि छात्र का दाखिला हो पाएगा या नहीं। वहीं, सभी स्कूलों को छात्रों को 100 प्वाइंटस फॉर्मूले पर अंक देने होंगे और इसकी जानकारी सार्वजनिक तौर पर देनी होगी।
नई दिल्ली। नर्सरी दाखिले (Nursery Admissions) को लेकर अभिभावकों का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो जाएगा है। उन्हें स्कूलों की ओर से छात्रों को दिए गए अंकों के बारे में पता चलेगा। इससे वह अंदाजा लगा सकेंगे कि छात्र का दाखिला हो पाएगा या नहीं। वहीं, सभी स्कूलों को छात्रों को 100 प्वाइंटस फॉर्मूले पर अंक देने होंगे और इसकी जानकारी सार्वजनिक तौर पर देनी होगी। वहीं नर्सरी दाखिले के लिए चयनित छात्रों की पहली सूची 12 जनवरी और दूसरी सूची 29 जनवरी को जारी की जाएगी।
दरअसल, शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) का आदेश है कि सभी निजी स्कूलों को शुक्रवार तक अपनी वेबसाइट पर छात्रों के अंक अपलोड करने होंगे, ताकि दाखिला प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। यदि कोई स्कूल निदेशालय के आदेश को गंभीरता से नहीं लेता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में श्रेष्ठ विहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School, Shrestha Vihar) की प्रधानाचार्या सुहासिनी (Principal Suhasini) के नाथ ने बताया कि उन्होंने स्कूल की वेबसाइट पर आवेदकों की सूची जारी की है।
अब स्कूल पांच जनवरी को मानदंड के आधार पर वेबसाइट पर छात्रों के अंक अपलोड करेगा। साथ ही नौ जनवरी तक स्कूल ड्रॉ की डिटेल्स जारी करेगा। वहीं, रोहिणी स्थित माउंट आबू स्कूल (Mount Abu School) की प्रधानाचार्य ने बताया कि वेबसाइट पर अंक जारी करने से अभिभावक छात्र के अंक देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके दाखिले होने की कितनी संभावना है। इससे उनकी चिंता भी खत्म हो जाएगी।
12 और 29 जनवरी को जारी होगी सूची
नर्सरी दाखिले के लिए चयनित छात्रों की पहली सूची 12 जनवरी और दूसरी सूची 29 जनवरी को जारी की जाएगी। यह सूची स्कूल की ओर से जारी मापदंड के आधार पर तय की जाएंगी। ज्यादातर स्कूलों ने आस-पड़ोस, सिबलिंग, एलुमनाई और फर्स्ट चाइल्ड सहित दूसरे पहलुओं को मापदंड में शामिल किया है। यदि फिर भी सीटें खाली रहती हैं, तो स्कूल 21 फरवरी को फिर से लिस्ट जारी करेंगे। वहीं, आठ मार्च दाखिले का आखिरी दिन होगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस के छात्रों और दिव्यांग छात्रों के लिए कुल सीटों का 25 प्रतिशत आरक्षित है। साथ ही आवेदकों को समान अंक मिलने पर अभिभावकों की उपस्थिति में ड्रॉ निकाला जाएगा। इसकी जानकारी स्कूल अभिभावकों को वेबसाइट, ई-मेल के माध्यम से देंगे।