1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi weather alert: दिल्ली में परेशानी बढ़ायेगी गर्मी, हीट वेव का यलो अलर्ट जारी

Delhi weather alert: दिल्ली में परेशानी बढ़ायेगी गर्मी, हीट वेव का यलो अलर्ट जारी

दिल्ली में तेजी से बढ़ती गर्मी से लोगों की परेशानियां बढ़नी शुरू हो गईं हैं। अप्रैल की शुरूआत में ही सूरज आसमान से आग बरसा रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो अप्रैल की शुरूआत से ही लू चलेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi weather alert: दिल्ली में तेजी से बढ़ती गर्मी से लोगों की परेशानियां बढ़नी शुरू हो गईं हैं। अप्रैल की शुरूआत में ही सूरज आसमान से आग बरसा रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो अप्रैल की शुरूआत से ही लू चलेगी। मौसम विभाग ने 8 अप्रैल तक हीट वेव की स्थिति को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। तापमान 40 के पार रहने की आशंका है।

पढ़ें :- Delhi Schools Closed : दिल्ली में वायु प्रदूषण ने स्कूल पर लगाया ताला, नर्सरी से कक्षा 5 तक की चलेंगी ऑनलाइन क्लास

इस सीजन में गुरुवार के दिन तापमान में काफी उछाल देखने को मिला है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली के रिज इलाके में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग की माने तो अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद काफी कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान में अब बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। रविवार तक तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा।

इस बार नहीं हुई फरवरी और मार्च में बारिश
हर बार अक्सर फरवरी और मार्च में बारिश होने के कारण अप्रैल के आखिरी तक कहीं गर्मी की शुरूआत होती थी लेकिन इस बार अप्रैल के पहले सप्ताह से ही गर्मी ने दस्तक दे दी है। इस सप्ताह के अंत तक तापमान के 40 डिग्री पार करने की संभावना है। इस कारण से चिलचिलाती धूप और झुलसा देने वाली गर्मी से सामना होगा।

 

पढ़ें :- हिंदू धाम आश्रम पहुंच सीएम योगी ने डॉ. रामविलास वेदांती महाराज को दी श्रद्धांजलि, बोले- उनका संपूर्ण जीवन रामकाज को रहा समर्पित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...