1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Deoria Case: प्रेम यादव के मकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर, इलाहाबाद हाईकोट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

Deoria Case: प्रेम यादव के मकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर, इलाहाबाद हाईकोट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रेम यादव के मकान पर बुलडोजर की होने वाली कार्रवाई पर रोक लगा दी है। साथ ही यूपी सरकार को हाईकोर्ट ने फटकार भी लगाई है। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद प्रेम यादव के मकान पर होने वाली बुलडोजर कार्रवाई फिलहाल अब नहीं की जाएगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Deoria Case: देवरिया हत्याकांड मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से प्रेमचंद यादव के परिजनों को राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रेम यादव के मकान पर बुलडोजर की होने वाली कार्रवाई पर रोक लगा दी है। साथ ही यूपी सरकार को हाईकोर्ट ने फटकार भी लगाई है। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद प्रेम यादव के मकान पर होने वाली बुलडोजर कार्रवाई फिलहाल अब नहीं की जाएगी। यह फैसला जस्टिस चंद्रकेश राय की अदालत ने सोमवार को दिया है। कोर्ट ने कहा कि प्रेम यादव का परिवार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट देवरिया की अदालत में दो सप्ताह के भीतर अपील करेगा। इसका निस्तारण तीन माह के भीतर करने का आदेश दिया है।

पढ़ें :- UP News : धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा,कहा मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा

बता दें कि देवरिया में छह लोगों की हत्या से पूरे प्रदेश दहल उठा था। जिसमें एक परिवार के अकेले पांच लोग ही मारे गए थे। इस घटना के बाद से यूपी की राजनीति में भी भूचाल आ गया था। मामला सीएम योगी के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से प्रेम यादव के मकान पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई थी। इसके लिए मकान पर नोटिस भी चस्पा कराया गया था।

ये है पूरा मामला
बता दें कि, बीते दो अक्टूबर को फतेहपुर गांव के लहड़ा टोला में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गयी थी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी। इसमें सत्य प्रकाश दुबे एवं उनकी पत्नी किरण दुबे और बच्चे शामिल थे। इस हत्याकांड के बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य के मकान पर प्रशासन बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही थी। इसके लिए मकान पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया और राजस्व विभाग की टीम पैमाइश का कार्य पूरी कर चुकी थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...