1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तरकाशी में आई तबाही: सैलाब में बहे दर्जनों घर, चार की मौत, मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू जारी, PM ने की CM धामी से बात

उत्तरकाशी में आई तबाही: सैलाब में बहे दर्जनों घर, चार की मौत, मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू जारी, PM ने की CM धामी से बात

सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी का जो वीडियो सामने आया है, वो बेहद ही हैरान करने वाला है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, मलवे की चपेट में आए कई घर बह गए हैं। वहीं, इन घरों में रहने वाले लोगों की तलाश जारी है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ी तबाही मची है। उत्तरकाशी के धराली गांव में अचानक बादल फटने से दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि बड़ी संख्या में लोग वहां से लापता हो गए।राहत और बचाव कार्य के लिए हर्षिल से आर्मी, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। इस घटना में शुरूआत में चार लोगों के मौत की सूचना है, जब​कि बड़ी संख्या में लोग लापता हैं, जिनका रेस्क्यू करने की कोशिश शुरू हो गयी है।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी का जो वीडियो सामने आया है, वो बेहद ही हैरान करने वाला है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, मलवे की चपेट में आए कई घर बह गए हैं। वहीं, इन घरों में रहने वाले लोगों की तलाश जारी है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

वहीं, इस घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घटना पर कहा कि, उत्तराखंड में उत्तरकाशी स्थित धराली गांव में अचानक बादल फटने से कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए उत्तराखंड सरकार समेत राहत बचाव दल पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है। इस संकट की घड़ी में प्रदेश के सभी भाजपा कार्यकर्ता पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए संलग्न हैं। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से इस भयावह दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा, उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी की खारिज

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...