HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Devendra Singh Lodhi Advocate jeevan parichay : इस विधानसभा सीट पर देवेंद्र सिंह लोधी ने लहराया बीजेपी का झंडा

Devendra Singh Lodhi Advocate jeevan parichay : इस विधानसभा सीट पर देवेंद्र सिंह लोधी ने लहराया बीजेपी का झंडा

Devendra Singh Lodhi Advocate jeevan parichay : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) की स्याना सीट विधानसभा सीट (Syana Vidhansabha Constituency)  पर 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election ) में बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह लोधी (Devendra Singh Lodhi) ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के नेता दिलनाज खान (Dilnaz Khan) को एक बड़े अंतर से हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Devendra Singh Lodhi Advocate jeevan parichay : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) की स्याना सीट विधानसभा सीट (Syana Vidhansabha Constituency)  पर 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election ) में बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह लोधी (Devendra Singh Lodhi) ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के नेता दिलनाज खान (Dilnaz Khan) को एक बड़े अंतर से हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे। बीजेपी (BJP) प्रत्याशी देवेंद्र सिंह लोधी (Devendra Singh Lodhi)  को इस सीट पर 125000 से ज्यादा वोट मिले थे। वही बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के प्रत्याशी को 54224 वोट मिले थे।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

शिक्षा और जीवन शैली

वर्तमान भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी (Devendra Singh Lodhi) की उम्र लगभग 60 वर्ष है। वह एलएलबी (LLB) किए हुए हैं। परिवार में दो बेटे और दो बेटी हैं। पहली बार वह विधायक का चुनाव लड़े हैं और पहली बार ही विजेता हो गए। कृषि के साथ-साथ वह वकालत भी करते रहे हैं।

ये है पूरा सफरनामा

नाम- देवेन्‍द्र सिंह लोधी एडवोकेट
निर्वाचन क्षेत्र – 66, स्याना विधानसभा सीट
जिला – बुलन्दशहर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. बलवीर सिंह
जन्‍म तिथि- 05 जनवरी, 1962
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (लोधी)
शिक्षा- स्नातकोत्तर
विवाह तिथि- 15 फरवरी, 1989
सन्तान- दो पुत्र, दो पुत्रियां
व्‍यवसाय- वकालत
मुख्यावास-मकान न.274 ग्राम-बहलीमपुरा, पोस्ट-पन्नी नगर, शुगर मिल, जनपद-बुलन्दशहर

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...