HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Diamond League Finals : डायमंड लीग फाइनल में टूटे हाथ के साथ उतरे नीरज चोपड़ा, खुलासा करते हुए जानें क्या कहा?

Diamond League Finals : डायमंड लीग फाइनल में टूटे हाथ के साथ उतरे नीरज चोपड़ा, खुलासा करते हुए जानें क्या कहा?

भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) शनिवार को डायमंड लीग  फाइनल (Diamond League Finals) मुकाबला खेलने उतरे थे। जहां पर उनको दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। अब पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के रजत पदक विजेता ने खुलासा किया है कि वह टूटे हुए हाथ के साथ इस मुकाबले में खेलने के लिए उतरे थे। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टा पोस्ट के जरिए दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) शनिवार को डायमंड लीग  फाइनल (Diamond League Finals) मुकाबला खेलने उतरे थे। जहां पर उनको दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। अब पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के रजत पदक विजेता ने खुलासा (Revealed) किया है कि वह टूटे हुए हाथ के साथ इस मुकाबले में खेलने के लिए उतरे थे। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टा पोस्ट के जरिए दी।

पढ़ें :- Breaking News -तीन बार के ओलंपिक चैंपियन यान जेलेज्नी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

टूटे हाथ के साथ फाइनल में उतरे नीरज

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने बताया कि सोमवार ( नौ सितंबर) को अभ्यास के दौरान वह चोटिल हो गए थे। बाद में एक्स-रे से पता चला कि उनके बाएं हाथ की चौथी मेटाकार्पल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। हालांकि, चिकित्सकों की मदद से वह फाइनल खेलने में कामयाब हुए। नीरज ने लिखा- जैसे-जैसे 2024 का सीजन समाप्त हो रहा है, मैं उन सब चीजों को याद कर रहा हूं जो मैंने साल भर में सीखा है जिसमें सुधार, असफलताओं, मानसिकता और बहुत कुछ है। सोमवार को अभ्यास के दौरान मुझे चोट लग गई और एक्स-रे से पता चला कि मेरे बाएं हाथ की चौथी मेटाकार्पल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। यह एक और दर्दनाक चुनौती थी। लेकिन अपनी टीम की मदद से मैं ब्रसेल्स में भाग लेने में सक्षम हो गया।

ब्रसेल्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में नीरज 87.86 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया और खिताब पर कब्जा जमाया। उन्होंने आगे लिखा- यह साल की आखिरी प्रतियोगिता थी और मैं अपने सीजन का अंत ट्रैक पर करना चाहता था। हालांकि, मैं अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सीजन था जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा। अब मैं पूरी तरह से फिट और खेलने के लिए तैयार हूं। मैं आप सभी को आपके प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। 2024 ने मुझे एक बेहतर एथलीट और इंसान बनाया है। 2025 में मिलते हैं। जय हिन्द!

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...