1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिंपल यादव ने बीजेपी को घेरा, कहा-जो करते हैं ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की बात, वो 10 सीटों पर नहीं करवा पा रहे हैं एक साथ उपचुनाव

डिंपल यादव ने बीजेपी को घेरा, कहा-जो करते हैं ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की बात, वो 10 सीटों पर नहीं करवा पा रहे हैं एक साथ उपचुनाव

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा कि हमारी पार्टी उपचुनाव के लिए तैयार है। पिछले चुनावों में भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  तैयार थी। आने वाले उपचुनावों के लिए भी हमारी तैयारी पूरी है। हम जनता के मुद्दों पर उपचुनाव लड़ेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा कि हमारी पार्टी उपचुनाव के लिए तैयार है। पिछले चुनावों में भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  तैयार थी। आने वाले उपचुनावों के लिए भी हमारी तैयारी पूरी है। हम जनता के मुद्दों पर उपचुनाव लड़ेंगे। युवा और महिलाएं निराश हैं। स्वास्थ्य सेवाएं और बिजली का बुरा हाल है। यह सरकार जनता के सपने पूरे करने में अक्षम है।

पढ़ें :- केरल विधानसभा चुनाव में यूडीएफ कैंपेन का नेतृत्व करेंगे शशि थरूर, खरगे-राहुल से मुलाकात के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी

डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा कि मेरा मानना है कि आने वाले उपचुनाव में करहल से ही नहीं पूरे प्रदेश में जहां 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहीं 10वीं सीट पर चुनाव कराने की बात यह लोग नहीं कर पा रहे है। जो ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (One Nation, One Election) की बात करते हैं वो एक विधानसभा का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं, ये उनकी दोगली बातों को दर्शाता हैं। पत्रकारों ने कहा कि करहल को काफी हॉट सीट माना जा रहा है। इस सीट पर भाजपा (BJP) ने आपके ही रिश्तेदार अनुजेश को मैदान में उतारा है।

इस पर डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा है कि मैं समझती हूं कि यह एनडीए और पीडीए की लड़ाई है। यह विचारधारा और सिद्धांतों की लड़ाई है। यह संविधान को बचाने की लड़ाई है। प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं। हमारे युवा बेरोजगार हैं, किसान परेशान है। लगातार सभी के साथ अन्याय हो रहा है, ये उसकी लड़ाई है। मेरा मानना है कि इस लड़ाई में पूरा करहल एक जुट होकर दिखाई देने वाला है। इसके अलावा डिंपल यादव (Dimple Yadav)  ने कहा कि भाजपा (BJP) के द्वारा जो भ्रम और देश को बांटने की राजनीति की गई वह सभी के सामने उजागर है। हमने पिछले चुनाव में देखा है सभी लोग त्रस्त हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा (BJP) को हराने का काम किया है।

परिवारवाद के सवाल पर डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा कि मैं समझती हूं कि भाजपा के सभी सांसद और मुख्यमंत्रियों को देंखे। अगर हम आंकलन करेंगे तो सबसे बड़ा परिवारवाद कहीं नजर आता है तो वह भाजपा (BJP) में है। मैंने पहले ही कहा है कि यह एनडीए और पीडीए के बीच लड़ाई है। पीडीए बहुत मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेगा। उत्तर प्रदेश में हुए निवेश और एमओयू पर सवाल उठाते हुए डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं जहां हजारों करोड़ रुपए की बात हुई थी कि प्रदेश में निवेश आ रहा है, लाखों करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए थे, तो आज उन एमओयू की क्या स्थिति है? मैं समझती हूं कि मुख्यमंत्री को यह समझ आ गया है कि एमओयू केवल हवा-हवा की बातें थीं, धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। अब जनता इस सरकार को हटाने के लिए तैयार है।

पढ़ें :- VIDEO : जब कप्तान सूर्या ने संजू का उन्हीं के घर पर करने लगे वेलकम, बीसीसीआई ने शेयर किया मजेदार वीडियो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...