1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लोकसभा में डिंपल यादव ने मोदी सरकार से किया सवाल, बोलीं- जब हम जीत रहे थे, फिर सीजफायर क्यों?

लोकसभा में डिंपल यादव ने मोदी सरकार से किया सवाल, बोलीं- जब हम जीत रहे थे, फिर सीजफायर क्यों?

मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर लोकसभा में बोलते हुए केंद्र सरकार (Central Government) से तीखे सवाल किए। उन्होंने केंद्र सरकार (Central Government) से सवाल किया कि अगर कश्मीर में सब कुछ सामान्य है तो यह हमला कैसे हुआ?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली : मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर लोकसभा में बोलते हुए केंद्र सरकार (Central Government) से तीखे सवाल किए। उन्होंने केंद्र सरकार (Central Government) से सवाल किया कि अगर कश्मीर में सब कुछ सामान्य है तो यह हमला कैसे हुआ? सरकार बताए कि क्या अगर हमारे परिवार के लोग घाटी में जाते तो उन्हें बिना सुरक्षा के भेजा जाता? तो आम लोगों की सुरक्षा की पुख्‍ता इंतजार क्‍यों नहीं किए गए?

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

डिंपल ने सदन में कहा कि यह हमला उस समय हुआ जब अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस भारत में मौजूद थे, इसके बावजूद सुरक्षा इंतजाम नहीं बढ़ाए गए, जबकि ऐसे वक्‍त पर ऐसा किया जाता है। उन्होंने इसे सरकार की लापरवाही बताते हुए कहा कि सरकार के पर्यटन को बढ़ावा देने और घाटी में सबकुछ ठीक होने के आश्वासनों पर ही लोग कश्मीर घूमने गए थे।

ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल

डिंपल यादव (Dimple Yadav)  ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी सवाल करते हुए कहा कि हमारी सेना ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और भारत का पलड़ा भारी था। ऐसे में अचानक सीजफायर क्यों किया गया? इसकी घोषणा किसी भारतीय मंत्री ने क्यों नहीं की? अमेरिका के राष्ट्रपति ने क्यों इसकी सूचना दी?

डिंपल यादव (Dimple Yadav)  ने कहा कि पाकिस्तान को अब भी विदेशी फंडिंग मिल रही है, जो भारत की विदेश नीति की विफलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे लड़ाकू विमान गिरे हैं तो सरकार को यह बताना पड़ेगा कि कितने गिरे और क्यों गिरे? यह इंटेलिजेंस फेलियर है। क्या ये खुफिया तंत्र की नाकामी नहीं है? उन्होंने कहा कि अब समय है कि सरकार अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) को समाप्त करे और रक्षा बजट को बढ़ाया जाए।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...