1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Disha Patani House Firing : दिशा पाटनी के घर पर पहले की रेकी फिर बरसाईं गोलियां, फुटेज में दिखे हमलावर…

Disha Patani House Firing : दिशा पाटनी के घर पर पहले की रेकी फिर बरसाईं गोलियां, फुटेज में दिखे हमलावर…

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी (Bollywood Actress Disha Patani) के बरेली स्थित घर पर शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे नौ राउंड फायरिंग (Nine Rounds of Firing) की गई। बाइक सवार दो आरोपी फायरिंग कर नैनीताल हाईवे की ओर भाग निकले। इनमें आगे बैठा युवक हेलमेट लगाए है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी (Bollywood Actress Disha Patani) के बरेली स्थित घर पर शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे नौ राउंड फायरिंग (Nine Rounds of Firing) की गई। बाइक सवार दो आरोपी फायरिंग कर नैनीताल हाईवे की ओर भाग निकले। इनमें आगे बैठा युवक हेलमेट लगाए है। चर्चित अपराधी गोल्डी बरार (Criminal Goldie Brar) के गुर्गे रोहित गोदारा (Rohit Godara) की आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर वारदात की जिम्मेदारी ली गई है। इसमें स्वामी अनिरुद्धाचार्य (Swami Aniruddhacharya) व स्वामी प्रेमानंद महाराज (Swami Premanand Maharaj) पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुस्सा जताया गया है। भविष्य में ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

पढ़ें :- दिल्ली में कार धमाके का सामने आया सीसीटीवी फुटेज, गाड़ियों के बीच अचानक हुआ कार में तेज धमाका

पुलिस ने बताया कि फायरिंग के दौरान दिशा पाटनी (Disha Patani) के पिता सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाटनी, मां और बहन सेवानिवृत्त मेजर खुशबू पाटनी समेत तीन लोग घर में सो रहे थे। एसएसपी ने वारदात के राजफाश के लिए एसपी सिटी व एसपी क्राइम के नेतृत्व में पांच टीम गठित की हैं। अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद महराज के लिए बांके बिहारी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस लाइन परिसर से सटे इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त सीओ जगदीश चंद्र पाटनी (Retired CO Jagdish Chandra Patani) ने शुक्रवार तड़के पुलिस को सूचना दी कि उनके दरवाजे पर फायर करके कुछ लोग भाग गए हैं। पुलिस पहुंची तो घर की बालकनी के छज्जे पर फायरिंग के कई निशान मिले। तीन बर्स्ट फायर की पुष्टि हुई, जिससे नौ राउंड फायरिंग का प्रमाण मिल रहा है।

एसएसपी ने घर पर चार पुलिसकर्मियों की गारद लगा दी

एसएसपी ने खुद परिवार से मिलकर जानकारी जुटाई और घर पर चार पुलिसकर्मियों की गारद लगा दी है। बताया कि पाटनी के परिवार को सुरक्षा के लिहाज से दो गनर भी दिए गए हैं। सोशल मीडिया पोस्ट से लग रहा है कि गोल्डी बरार ग्रुप के लोगों ने परिवार को डराने के लिए फायरिंग की है।

एक दिन पहले की  रेकी, एक फायर भी किया

इंस्पेक्टर कोतवाली अमित पांडेय (Inspector Kotwali Amit Pandey) ने बताया कि पाटनी परिवार को शुक्रवार तड़के हुई फायरिंग के बारे में ही पता था। फायर के बाद कुत्ते भौंके तो पाटनी बाहर निकलकर आए थे। जब घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में एक दिन पहले की जांच की गई तो पता लगा कि दूसरी बाइक पर दो अलग युवक गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे इसी गली में घुसे थे।

पढ़ें :- Bull Attack : गाय को रोटी खिलाने निकली महिला पर सांड ने किया जानलेवा हमला, Video देख कांप जाएगी आपकी रूह

दोनों हमलावर हेलमेट लगाए थे। इनमें पीछे बैठे युवक ने पाटनी के घर के बाहर हवाई फायर किया था। बिना रुके बाइक मोड़कर दोनों निकल गए थे। सुबह पड़ोसियों ने पाटनी व परिवार को आवाज के बारे में बताया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार तड़के की घटना के बाद परिवार को साजिश का शक हुआ और अफसरों को जानकारी दी।

लड़कियों को लेकर दिए बयान पर की थी टिप्पणी

खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। पिछले दिनों स्टेशन से जब कोई नशेड़ी दुधमुंही बच्ची को उठाकर रेलवे के खंडहर में ले गया था तो खुशबू ने ही उसे उसकी मां से मिलाया था। पिछले दिनों खुशबू ने संत अनिरुद्धाचार्य के लड़कियों पर दिए बयान पर तीखी टिप्पणी की थी। उनके इस बयान में अंग्रेजी के शब्द को लोगों ने मथुरा के ही संत प्रेमानंद पर टिप्पणी से जोड़ दिया। फिर खुशबू को सोशल मीडिया पर खासा ट्रोल किया गया।

लोग इसे भूल भी गए, लेकिन खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) ने बाद में सोशल मीडिया पर सफाई दी तो जिक्र किया कि स्वामी प्रेमानंद (Swami Premanand) के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन अनिरुद्धाचार्य पर दिए बयान पर वह आज भी कायम हैं। चर्चा है कि राजस्थान व हरियाणा में मथुरा (यूपी) के इन दोनों संतों के अनुयायी लाखों की संख्या में हैं। इसलिए यह बात उन्हें बुरी लग गई और ये हरकत कर दी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...