1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. आधी रात में न खायें खाना, नहीं तो हो जायेंगी ये समस्या शाम 8 बजे निपटा ले डिनर

आधी रात में न खायें खाना, नहीं तो हो जायेंगी ये समस्या शाम 8 बजे निपटा ले डिनर

लोगों को रात में भोजन करने की आदत है जिससे लोग हेल्थ को लेकर बहुत ही परेशान रहते हैं। क्योकि रात में खाना खाने से खाना अच्छें से नहीं पचता बतादें कि बहुत रात को ​भोजन करना है ​तो फिर बिल्कुल हल्का भोजन करें मतलब इतना लाइट खाना जिससे वो आराम से पच जायें।

By Sudha 
Updated Date

कई लोगों को रात में भोजन करने की आदत है जिससे लोग हेल्थ को लेकर बहुत ही परेशान रहते हैं। क्योकि रात में खाना खाने से खाना अच्छें से नहीं पचता बतादें कि बहुत रात को ​भोजन करना है ​तो फिर बिल्कुल हल्का भोजन करें मतलब इतना लाइट खाना जिससे वो आराम से पच जायें। सोने से पहले आप कुछ ऐसी चीजों को खा सकते हैं, जिसके बाद आपका पेट भरा हुआ महसूस होगा। वहीं रात का खाना खाने के बाद भी, लोगों को कई बार ऐसा लगता है पेट अभी खाली है और कुछ खाने की इच्छा होती है। कभी—कभी रात में अचानक भूख लगने लगती है। और फिर लगता है अब कुछ खालों पर इतनी रात में किया गया भोजन आपको समस्या पैदा कर देगा। वहीं लोगों को जब रात में भूख लगती है,तो ज्यादतर लोग घर में रखी भारी मिठाई या पैकट बन्द खाना खाते हैं। इस तरह का खाना खाना केवल आपको बीमार ही कर सकता है बताते चले कि ये चीजें न केवल वजन बढ़ने का कारण बन सकती हैं, बल्कि पाचन और नींद ​को बाधित कर सकता है।

पढ़ें :- 'जहरीला कफ सिरप कांड' लापरवाही, भ्रष्टाचार और दवा माफिया कनेक्शन के बगैर संभव नहीं

रात में भूख लगने पर खा सकते हैं ये चींजे
अगर आप को सच में बहुत भूख लगी है तो आप दूध पी सकते हैं, या फिर कोई फल जैसे सेब केला खायें । इसके अलावा अगर कुछ खाने का मन करता है तो आप बाजार में लाईया चना आदि चीजे बिकती है जिसे आप अपने घर ला कर रख ले और उसे जब रात में भूख लगे तो खाले इससे आप का पेट भी भर जायेगा और आप हैपी फील करेंगे।

इन भोजनों से रात में करें परहेज
दोस्तों अगर आप को रात में भूख लगती है तो हल्की चीजे खायें न कि भारी चीजे।अगर आप इन भारी भोजनों जैसे पराठा, पूरी तेल व मसालेदार सब्जी, कबाब, ननवेज आदि खायेंगे तो रात में नहीं पच सकता आपको अपच हो सकता है जिससे आप बीमार हो जायेंगे।

भोजन को शाम 8 बजे तक खा लेना चाहिये
आर्युवेद कहता है कि बहुत रात का खाया गया भोजन आपके शरीर को नुकसान पहुंचायेगा इसलिये अपने डिनर को शाम 8 बजे तक निपटा लें। इससे आप दूसरे दिन जब जागेंगे तो आप को हल्का महशूस करेंगे। और कभी भी बीमार नहीं पड़ेंगे।

 

पढ़ें :- दिल्ली की दम घोटूं हवा के बीच मकर द्वार पर प्रदूषण के खिलाफ हल्ला बोल, विपक्षी सांसदों ने 'मौसम का मजा लीजिए' बैनर लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...