1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. कोरोना को हल्के में लेने की न करें भूल, हमारे आसपास जिंदा हैं इसके वायरस, सावधान रहे जाने पूरी

कोरोना को हल्के में लेने की न करें भूल, हमारे आसपास जिंदा हैं इसके वायरस, सावधान रहे जाने पूरी

देश में करोना संक्रमण के मामलों में फिलहाल कुछ कमी देखने को मिल रहीं है। कोविड expert का कहना है कि फ्लू वायरस की ही तरह से कोरोना वायरस भी हमेशा हमारे बीच रहने वाला है, इसलिए हमें इस वायरस के साथ जीना सीखना होगा। बताया जा रहा है कि 15 जून को एक्टिव केस 7400 थे, और 21 जून को घटकर 5012 रह गए हैं। इस खबर ने स्वास्थ विभाग में बहुत ही राहत का काम किया है।

By Sudha 
Updated Date

देश में करोना संक्रमण के मामलों में फिलहाल कुछ कमी देखने को मिल रहीं है। कोविड expert का कहना है कि फ्लू वायरस की ही तरह से कोरोना वायरस भी हमेशा हमारे बीच रहने वाला है, इसलिए हमें इस वायरस के साथ जीना सीखना होगा। बताया जा रहा है कि 15 जून को जहां कुल एक्टिव केस 7400 थे, और 21 जून को घटकर 5012 रह गए हैं। इस खबर ने स्वास्थ विभाग में बहुत ही राहत का काम किया है। आप को बता दें कि स्वास्थ्य expert कहते हैं कोरोना को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए। वायरस हमेशा हमारे आसपास ही रहता है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हाल के दिनों में भारत-अमेरिका सहित कई देशों में तेजी से बढ़ते हुए देखे गए। भारत में फिलहाल संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है।

पढ़ें :- Winter Health Saffron :  सर्दियों में केसर दिमाग के लिए एक बेहतरीन टॉनिक , सेवन से मिलेंगे कई लाभ

देश के राजस्थान में एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई है। जानकारियों के मुताबिक उसे मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम, लंग्स की समस्या के साथ कोरोना का संक्रमण हो गया था जिसके कारण स्थिति गंभीर होती गई और मत्यु हो गई। उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष की थी।वहीं स्वास्थ्य जानकार कहते हैं कोरोना को हल्के में नहीं लेना चाहिए। अभी वायरस हमारे ​बीच में एक्टिव है बता दें कि कोरोना कमजोर इम्युनिटी के लोगों के लिये बहुत खतरनाक है। लगातार सावधानी से काम करने ​की जरुरत है क्योंकि अगर आप सावधन नहीं रहें तों इसका खतर ज्यादा होने की जरुरत है। क्यों वो कहते है कि सावधानी हटी तो सूरक्षा घटी। इससे बचने के लिए मास्क पहने, हाथ को पानी से बार—बार धोएं।

 

 

 

पढ़ें :- Winter Health : सर्दियों में रोज खाएं भुनी हुई किशमिश , कमाल के हेल्थ बेनिफिट्स हैं

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...