HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा सरकार में प्रभुत्ववादी हिंसक वातावरण हर जगह हो गया है आम…छात्रों के मारपीट की वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

भाजपा सरकार में प्रभुत्ववादी हिंसक वातावरण हर जगह हो गया है आम…छात्रों के मारपीट की वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा, भाजपा सरकार में प्रभुत्ववादी हिंसक वातावरण हर जगह आम हो गया है। दिखाने को प्रतिबंधित रैगिंग के बावजूद नये छात्र इसका शिकार हो रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सरकार पर निशाना चाहता है। उन्होंने कहा, लगता है ये भी ‘छात्र-विरोधी भाजपा’ का एजेंडा है कि रैगिंग आदि से घबराकर, युवा न तो पढ़ाई करें, न नौकरी की मांग क्योंकि ‘नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं!’

पढ़ें :- योगी सरकार ने एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को किया निलंबित,भूमि पैमाइश में लापरवाही मामले में बड़ा एक्शन

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा, भाजपा सरकार में प्रभुत्ववादी हिंसक वातावरण हर जगह आम हो गया है। दिखाने को प्रतिबंधित रैगिंग के बावजूद नये छात्र इसका शिकार हो रहे हैं। इस घटना का वीडियो सरेआम चल रहा है। अब भाजपा सरकार इस वीडियो को देखकर, मानसिक-शारीरिक रूप से चोटिल हुए जूनियर छात्रों के मान-सम्मान और शरीर का मुआवज़ा वसूलने के लिए, क्या हिंसक छात्रों को चिन्हित करेगी और उस पर क़ानूनन कोई दंडात्मक कार्रवाई करेगी या इनमें से एक-दो नाम निकालकर किसी समाज और समुदाय को बदनाम करेगी।

पढ़ें :- BJP सरकार अगर सोच रही है लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी तो ये उसकी ‘महा-भूल’ : अखिलेश यादव

उन्होंने आगे लिखा, हम हिंसा के शिकार हुए हर छात्र और उनके परिवारजनों की तरफ़ से माँग करते हैं कि इस अवैधानिक घटना की निष्पक्ष वैधानिक जाँच हो और एक हफ़्ते में कार्रवाई हो। लगता है ये भी ‘छात्र-विरोधी भाजपा’ का एजेंडा है कि रैगिंग आदि से घबराकर, युवा न तो पढ़ाई करें, न नौकरी की माँग क्योंकि ‘नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं!’ छात्र कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा…

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...