HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Skin care on Diwali: दीपावली पर घर की सफाई करते करते कहीं चेहरे की न कर दें अनदेखी, इस फेसपैक को करें ट्राई

Skin care on Diwali: दीपावली पर घर की सफाई करते करते कहीं चेहरे की न कर दें अनदेखी, इस फेसपैक को करें ट्राई

त्यौहार के मौके पर खूबसूरत नजर आने के लिए आज हम आपको फेसपैक बताने जा रहे है जिसे ट्राई करके आप अपनी स्किन को ग्लोईंग और निखरी हुई बना सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Skin care on Diwali:  दीपावली के मौके पर हफ्ते दस दिन पहले से ही घरों में साफ सफाई का काम शुरु हो जाता है। कहीं आप घर को चमकाते चमकाते अपने चेहरे की अनदेखी तो नहीं कर रही। घर की सफाई के चक्कर में सबसे अधिक चेहरे और बाल दी धज्जियां उड़ जाती है।

पढ़ें :- Viral video: प्रयागराज में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जनसभा में बड़ी संख्या में जुटे समर्थक, भीड़ हुई बेकाबू

इस दौरान चेहरे का खास ध्यान रखना बेहद जरुरी है। त्यौहार के मौके पर खूबसूरत नजर आने के लिए आज हम आपको फेसपैक बताने जा रहे है जिसे ट्राई करके आप अपनी स्किन को ग्लोईंग और निखरी हुई बना सकती है। इस फेसपैक को बनाने के लिए एक चम्मच मसूर की दाल, चार चम्मच कच्चा दूध और दो रेशे केसर की जरुरत होगी।

मसूर की दाल को रातभर कच्चे दूध और केसर के रेसों के साथ भिगो कर रख दें। सुबह इस दूध में भीगी दाल को बारीक पीस लें। ध्यान रहे कि पेस्ट अच्छे से तैयार र लें। इस फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर लगा दें। करीब आधे घंटे बाद इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए छुड़ा दें।

इस फेसपैक से चेहरे पर ग्लो आएगा और स्किन निखरी निखरी नजर आएगी। मसूर की दाल का फेसपैक लगाने से डेड स्किन निकल जाती है। साथ पोर्स को भी कम करने में हेल्प करता है। इस फेसपैक को हफ्ते में दो बार लगा सकती है।

 

पढ़ें :- Viral video: लखनऊ के बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के एक कोच में लगी आग, मचा हड़कंप

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...