HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. साल 2025 में Ducati भारत में लॉन्च करेगी 14 मोटरसाइकिलें, देखें लिस्ट में कौन है शामिल?

साल 2025 में Ducati भारत में लॉन्च करेगी 14 मोटरसाइकिलें, देखें लिस्ट में कौन है शामिल?

इटली की दोपहिया निर्माता कंपनी Ducati ने भारतीय बाजार (Indian Market) के लिए साल 2025 की पूरी तैयारी कर ली है। नए उत्पादों के साथ भारत के बाजार (Indian Market)  में होड़ करने को तैयार है। कंपनी ने बताया कि वह इस साल भारत (India) में 14 मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी, जिसमें बिल्कुल नए उत्पाद, स्पेशल एडिशन मॉडल और मौजूदा बाइक्स के अपडेटेड वर्जन शामिल हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

हैदराबाद। इटली की दोपहिया निर्माता कंपनी Ducati ने भारतीय बाजार (Indian Market) के लिए साल 2025 की पूरी तैयारी कर ली है। नए उत्पादों के साथ भारत के बाजार (Indian Market)  में होड़ करने को तैयार है। कंपनी ने बताया कि वह इस साल भारत (India) में 14 मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी, जिसमें बिल्कुल नए उत्पाद, स्पेशल एडिशन मॉडल और मौजूदा बाइक्स के अपडेटेड वर्जन शामिल हैं।

पढ़ें :- Mega Savings : नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू के टक्कर वाली इस SUV पर पाएं 93000 रुपये की छूट, कार में है 6-एयरबैग की सेफ्टी

इसके अलावा कंपनी का लक्ष्य प्रमुख शहरों में और अधिक स्टोर खोलकर भारत में अपनी डीलरशिप की पहुंच का विस्तार करना भी है। नई बाइकों में शक्तिशाली Ducati Panigale V4 स्पोर्टबाइक का लेटेस्ट वर्जन शामिल होगा। मौजूदा समय में अपनी सातवीं जनरेशन में, इसे पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए व्यापक बदलाव दिए गए थे और बाइक अंततः 2025 में हमारे देश में लॉन्च की जाएगी।

Ducati Panigale के साथ इसका नेकेड वर्जन, Streetfighter V4 की चौथी जनरेशन भी आएगी। इसके अलावा कंपनी अपने नए V2 प्लेटफॉर्म पर आधारित उत्पाद भी बाजार में उतारेगी, जिसमें Multistrada V2, Streetfighter V2 और Panigale V2 शामिल हैं।

इन बाइक्स में DesertX Discovery और दूसरी जनरेशन की Scrambler Dark शामिल होंगी, जबकि एक नई मोटरसाइकिल को भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले पांच लिमिटेड एडिशन मॉडलों में से तीन पहले ही बिक चुके हैं, जिनमें Bentley के लिए Diavel, Panigale V2 Final Edition और Panigale V4 Tricolore Italia शामिल हैं।

इनमें से कंपनी ने Scrambler Rizoma और Panigale V4 Tricolore की बुकिंग शुरू कर दी है। Ducati इन बाइक्स को 2025 की पहली तिमाही से चरणबद्ध तरीके से लॉन्च करना शुरू करेगी। इन मॉडलों की सांकेतिक कीमतें जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह से कंपनी की भारत वेबसाइट पर लाइव होंगी और अंतिम कीमतें उनके लॉन्च के करीब बताई जाएंगी।

पढ़ें :- Maruti Suzuki की 40 साल की बादशाहत खत्म, इसे मिला देश की नंबर-1 कार का तमगा, जानें कीमत और फीचर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...