HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत सातवी बार होगी एतिहासिक जीत–पंकज चौधरी

कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत सातवी बार होगी एतिहासिक जीत–पंकज चौधरी

कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत सातवी बार होगी एतिहासिक जीत--पंकज चौधरी 

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में महराजगंज अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगा और 400 पार के संकल्पित लक्ष्य में विजयश्री के आशीर्वाद की माला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहनाएगा।

पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा

उक्त बातें आज शुक्रवार की शाम करीब 3 बजे नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के एम के इंटर कालेज दुर्गापुर में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोक सभा के नौतनवा पश्चिमी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ

लोकसभा चुनाव की रणनीतियों एवं बूथ प्रबंधन पर चर्चा के उपरान्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

श्री चौधरी ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। हमारे कार्यकर्त्ता पार्टी की रीढ़ हैं। कार्यकर्ताओ का कभी हमने मनोबल नहीं गिरने दिया और आपके मेहनत के बदौलत सातवी बार एतिहासिक जीत मिलेगी।

ऋषि त्रिपाठी विधायक नौतनवा ने कार्यकर्ताओं को उत्साह वर्धन करते हुए कहां की महाराजगंज के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नेतृत्व में नौतनवा विधानसभा में सड़क बिजली से लेकर महावनाला या फिर रोहिणी बैराज सब पर कार्य हो रहा है।

पढ़ें :- देश के कई राज्यों में बदल गए राज्यपाल; यहां देखें नए गवर्नर की लिस्ट

श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि मेरे विधानसभा में पूर्व के नेताओं ने किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न करने का साहस नहीं जुटा पाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की दस साल की उपलब्धियों को कार्यकर्त्ता जन जन तक पहुंचाये। लाभार्थियो से संवाद करे। आप कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत सातवी बार एतिहासिक जीत मिलने जा रही है।

इस दौरान प्रभाकर द्विवेदी,नेता समीर त्रिपाठी, दीपक बाबा,लालचंद चौधरी, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, प्रदीप सिंह, ग्राम प्रधान अनिल वर्मा, प्रदीप सिंह,विशुन देव चौरसिया,अशोक जायसवाल, बबलू सिंह,राजेश्वर सिंह,रवि वर्मा, मनोज मद्देशीय, प्रेम जायसवाल, संजीव जायसवाल,नन्हें सिंह, प्रेम सिंह,प्रदीप नायक, सागर विश्वकर्मा, सुभाष यादव, बलराम चौधरी, धर्मेंद्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या कार्यकर्त्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...