HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई पहले ही 45 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है: जयराम रमेश

मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई पहले ही 45 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है: जयराम रमेश

जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि, मोदी की गारंटी है महंगाई की गारंटी! भाजपा आजकल प्रधानमंत्री की गारंटी की बात कर रही है। उनकी और गारंटियों का तो पता नहीं लेकिन एक गारंटी जो देश को पिछले साढ़े 9 वर्षों से मिली हुई है वह है महंगाई की गारंटी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, इस सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई पहले ही 45 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। ज़रूरी चीज़ों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। दरअसल, जयराम रमेश ने एक न्यूज पेपर की खबर की कटिंग को शेयर करते हुए निशाना साधा है, जिसमें लिखा गया है कि, खाद्य वस्तुओं के दामों में तेजी से खुदर महंगाई बढ़ी।

पढ़ें :- 'आरक्षण में से रत्तीभर भी मैं धर्म के आधार पर उनके वोटबैंक को नहीं देने दूंगा,' पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला

जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि, मोदी की गारंटी है महंगाई की गारंटी! भाजपा आजकल प्रधानमंत्री की गारंटी की बात कर रही है। उनकी और गारंटियों का तो पता नहीं लेकिन एक गारंटी जो देश को पिछले साढ़े 9 वर्षों से मिली हुई है वह है महंगाई की गारंटी।

साथ ही लिखा कि, इस सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई पहले ही 45 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। ज़रूरी चीज़ों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। खाद्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ने के कारण अब खुदरा महंगाई दर 5.5 फीसदी पर पहुंच गई है। महंगाई को नियंत्रित करने में प्रधानमंत्री पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। यह उनकी सरकार की एक ऐसी नाकामी है जिसे छिपाने के लिए वे तरह-तरह के मुद्दे उछालते रहते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...