नईकोट व बहुआर कला में बनेगा डंपिग यार्ड,भूमि चिन्हित
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: विभिन्न घटनाओं व वारदातों में शामिल वाहन अब थानों पर नजर नहीं आएंगे। जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर नौतनवा क्षेत्र के नईकोट व निचलौल क्षेत्र के बहुआर में कला में डंपिंग यार्ड बनाने के लिए भूमि चिन्हित हो चुकी है। उसकी फैंसिंग कराई जा रही है। जल्द ही गार्ड की तैनाती के अलावा सभी जरूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद दोनों डंपिंग यार्ड में थानों में पड़ी गाड़ियों को सुरक्षित ढंग से रखा जाएगा। कोर्ट के आदेश पर उसका निस्तारण होगा।
जिले के कुल 20 थाना है। इसके अलावा आबकारी विभाग, कस्टम विभाग अवैध गतिविधियों में लिप्त वाहनों को सीज करता रहता है। इन सीज वाहनों को नजदीक के थानों में रखा जाता है। इससे लगभग सभी वाहनों में मुकदमा वाले वाहनों की संख्या अधिक हो चुकी है। कबाड़ खाना नजर आता है। इस समस्या को लेकर एसपी के प्रयास पर डीएम अनुनय झा ने नौतनवा क्षेत्र के नईकोट व निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर कला में दो एकड़ भूमि आवंटित किया है।
यहां पर वाहनों की सुरक्षा के लिए चारों तरफ बाउंड्रीवाल होने तक तारों की फैंसिंग और गेट बनाने का कार्य अंतिम दौर में हैं। रात के लिए बेहतर प्रकाश की व्यवस्था के साथ ही यहां पर सीसी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। यहां पर सुरक्षा में लगने वाली फोर्स के लिए गार्दरूम का भी निर्माण कराया जाना है। डीएम अनुनय झा ने बताया कि जल्द ही डंपिंग यार्ड संचालित हो जाएगा।