1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Earthquake  Western Japan : पश्चिमी जापान में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 मापी गई

Earthquake  Western Japan : पश्चिमी जापान में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 मापी गई

पश्चिमी जापान में तीव्रता भूकंप  के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गयी।  बुधवार रात 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Earthquake  Western Japan : पश्चिमी जापान में तीव्रता भूकंप  के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गयी।  बुधवार रात 6.6 तीव्रता का भूकंप आया।  जापान प्रधान मंत्री फूमियो किशिदा ने गुरुवार सुबह संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समय के अनुसार  बुधवार  की रात करीब 11:14 बजे ऐनान, एहिमे प्रीफेक्चर और सुकुमो, कोच्चि प्रीफेक्चर, दोनों शिकोकू द्वीप में महसूस किए गए ।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार भूकंप का केंद्र बुंगो चैनल में 39 किलोमोटर की गहराई में था। बुंगो चैनल क्यूशू और शिकोकू द्वीपों को अलग करने वाली एक जलडमरूमध्य है।

खबरों के अनुसार,  भूकंप से एहिमे और कोच्चि में सात लोगों को हल्की चोटें आईं, और कुछ क्षेत्रों में मामूली क्षति हुई, जैसे पानी के पाइप टूटना, बिजली के तार लटकना, स्ट्रीट लाइटें गिरना और राष्ट्रीय सड़क पर भूस्खलन की घटना शामिल है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...