HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. बादाम को छिलके के साथ खाना या फिर छील कर क्या है अधिक फायदेमंद

बादाम को छिलके के साथ खाना या फिर छील कर क्या है अधिक फायदेमंद

बादाम को भिगोकर उसका छिलका हटाकर खाने के पीछे उद्देश्य रहता है कि बादाम में मौजूद पोषक तत्वों को आराम से पचाया जा सके। बादाम को छिलकर ही खाना चाहिए।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बहुत से लोग बादाम को खाने से पहले उसे भिगो कर खाते है तो कुछ लोग बादाम को ऐसे ही छिलके के साथ खाते है। अक्सर लोग क्फ्यूज रहते है कि बादाम को कैसे खाया जाएं कि वह सेहत को अधिक पोषण दें।

पढ़ें :- BHU Research : अब कोवैक्सिन से साइड इफेक्ट्स का दावा, स्टडी में सांस का इन्फेक्शन और ब्लड क्लॉटिंग के मामले दिखे

बादाम को भिगोकर उसका छिलका हटाकर खाने के पीछे उद्देश्य रहता है कि बादाम में मौजूद पोषक तत्वों को आराम से पचाया जा सके। बादाम को छिलकर ही खाना चाहिए। बादाम के छिलके में टैनिन नामक पदार्थ होता है, जो बादाम के पोषक तत्वों को अवशोषित होने से रोकता है।

Almond

इसलिए छिलका हटाने से बादाम के पूरे पोषक तत्व आसानी से शरीर में अवशोषित हो पाते है। बादाम के छिलको को छिलकर खाने से छिलके का कड़वा पन नहीं लगता है।

छिलके को छीलकर खाने से बादाम की मिठास बरकरार रहती है। छिलके में कीटनाशक और रसायन हो सकते है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इनको हटाने से बादाम सौ प्रतिशत शुद्ध और हेल्दी बना रहता है।

पढ़ें :- Benefits of Haleem seeds: महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद होता है हलीम का बीज, एनीमिया और अनियमित पीरियड को करता है नियमित

Almond

बादाम में फैटी एसिड, विशेष रुप से मोनोअसैच्चुरेटेड और पॉलीअसैच्युरेटेड फैट्स पाए जाते है जो दिल के लिए अच्छा होता है।
बादाम में फाइबर, प्रोटीन और वसा मौजूद होता है।जो भूख को नियंत्रित करने में हेल्प करता है।

बादाम में पाये जाने वाला मैग्नीशियम ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में हेल्प करता है।इसके अलावा बादाम में विटामिन ई, मैग्नीशियम और अन्य महत्वपूर्ण मिनरल्स पाये जाते है। बादाम में मौजूद मैग्नीशियम और पोटैशियम जोड़ो और मांसपेशियों के स्वास्थ रखने में हेल्प करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...