HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Electric two-wheeler sales : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में ये ऑटो सबसे आगे, TVS और OLA का जानें क्या है हाल

Electric two-wheeler sales : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में ये ऑटो सबसे आगे, TVS और OLA का जानें क्या है हाल

 भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर  की पहुंच तेजी से लोगों के बीच पहुंच रही है। आटो बाजार में इन टू-व्हीलरों की बिक्री के आंकड़े चौकाने वाले आ रहे है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Electric two-wheeler sales :  भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर  की पहुंच तेजी से लोगों के बीच पहुंच रही है। आटो बाजार में इन टू-व्हीलरों की बिक्री के आंकड़े चौकाने वाले आ रहे है। इस क्षेत्र में बजाज ऑटो ने  30,133 यूनिट्स की बिक्री के साथ 25.8% बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में बजाज का दबदबा है, जबकि TVS और ओला को कड़ी टक्कर मिल रही है।

पढ़ें :- Trump Auto Tariff : ट्रंप के ऑटो टैरिफ से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हलचल तेज , गाड़ियों और पार्ट्स की कीमतों का क्या होगा हाल

बजाज के बाद TVS iQube ने अच्छा प्रदर्शन किया और 26,481 यूनिट्स की बिक्री के साथ 22.6% बाजार हिस्सेदारी हासिल की। वहीं ओला इलेक्ट्रिक ने 22,685 यूनिट्स की सेल के साथ 19.4% बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा किया। एथर ने 14,447 यूनिट्स की बिक्री की और 12.3% मार्केट शेयर पाया। इसके अलावा हीरो विडा ने 6,539 यूनिट्स बेचे और 5.6% बाजार हिस्सेदारी हासिल की।

फरवरी में मंदी, मार्च में  तेजी
हालांकि, फरवरी 2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में गिरावट देखने को मिली थी। FADA (Federation of Automobile Dealers Associations) की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में कुल वाहन बिक्री में 7% की कमी आई थी। इसके पीछे ग्राहकों की कम दिलचस्पी, फाइनेंसिंग समस्याएं और कीमतों में उतार-चढ़ाव मुख्य कारण रहे थे। लेकिन मार्च में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने फिर से अपनी मजबूती साबित की। बजाज, TVS और ओला इलेक्ट्रिक की आक्रामक सेल्स स्ट्रेटजी ने इस गिरावट को संभाल लिया और बिक्री में उछाल आया। अब यह देखना बाकी है कि आने वाले महीनों में क्या यह ट्रेंड जारी रहेगा या फिर इस बाजार में कोई नया खिलाड़ी अपनी उपस्थिति से इसे और रोमांचक बना देगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...