आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (द्वितीय) और सिंचाई विभाग के एक्सईन अरुण सचदेव के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। एक्सईन ने जिलाधिकारी पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया था, जिसके बाद से अब अभियंता लामबंद हो गए हैं।
लखनऊ। आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (द्वितीय) और सिंचाई विभाग के एक्सईन अरुण सचदेव के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। एक्सईन ने जिलाधिकारी पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया था, जिसके बाद से अब अभियंता लामबंद हो गए हैं। बुधवार को अभियंताओं ने कैंट रोड स्थित सिंचाई भवन परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया और डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रदर्शन के द्वारा अध्यक्ष वीके श्रीवास्तव, व महासचिव आशीष यादव ने कहा कि इस खिलाफत में सभी विभागों एवं सावर्जनिक उपक्रमों के अभियंताओं ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने आजगढ़ के डीएम के कृत्य की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि, डीएम द्वारा सरेआम अभियंता के साभ अभद्रता का मामला बेहद ही शर्मशार करने वाला है।
इसके साथ ही, आजमगढ़ डीएम के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चार सूत्रीय मांग पत्र भेजा गया है। इस मांग पत्र पर कार्रवाई न होने पर अभियंता आर-पार की लड़ाई का एलान करेंगे।