HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे: राहुल गांधी

INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे: राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी अग्निवीर योजना को लेकर लगतार भाजपा सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। वो कह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा। अब राहुल गांधी ने एक बार फिर योजना को लेकर सरकार को घेरा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी अग्निवीर योजना को लेकर लगतार भाजपा सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। वो कह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा। अब राहुल गांधी ने एक बार फिर योजना को लेकर सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इमरजेंसी की निंदा, तो विपक्ष ने किया हंगामा,सदन कल तक स्थगित

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, हिमाचल प्रदेश के युवाओं में भारतीय सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करने का गजब का जज़्बा है। अग्निवीर योजना इन बहादुर युवाओं की देशभक्ति का अपमान है। INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे। हम देश में दो तरह के शहीद नहीं बनने देंगे, हर सैनिक को वही सम्मान और अधिकार मिलेगा जो हमेशा से उन्हें मिलता था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...