HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Poco F7 Pro और F7 Ultra के फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, जानें- किन खूबियों के साथ होगी एंट्री

Poco F7 Pro और F7 Ultra के फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, जानें- किन खूबियों के साथ होगी एंट्री

Poco F7 series launch date and specifications: शाओमी ब्रांड का पोको जल्द ही अपनी Poco F7 सीरीज को मार्केट्स में पेश करने की तैयारी में है। कंपनी इस महीने के अंत में एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट आयोजित कर सकती है, जिसमें नई स्मार्टफोन सीरीज को पेश किया जाएगा। इस लाइनअप में दो नए फोन- Poco F7 Pro और F7 Ultra उतारे जा सकते हैं, जिनमें क्रमशः वैनिला Redmi K80 और K80 Pro की तरह फीचर मिलने की उम्मीद है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Poco F7 series launch date and specifications: शाओमी ब्रांड का पोको जल्द ही अपनी Poco F7 सीरीज को मार्केट्स में पेश करने की तैयारी में है। कंपनी इस महीने के अंत में एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट आयोजित कर सकती है, जिसमें नई स्मार्टफोन सीरीज को पेश किया जाएगा। इस लाइनअप में दो नए फोन- Poco F7 Pro और F7 Ultra उतारे जा सकते हैं, जिनमें क्रमशः वैनिला Redmi K80 और K80 Pro की तरह फीचर मिलने की उम्मीद है।

पढ़ें :- POCO F7 Ultra के स्पेक्स एफसीसी साइट पर हुए स्पॉट; जल्द लॉन्च होगा धाकड़ फोन

एक टिप्सटर की एक्स पोस्ट के अनुसार, 27 मार्च को एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट होने की संभावना है, जिसमें Poco अपनी F7 सीरीज को अनवील करेगा। एक अन्य टिप्स्टर ने दावा किया कि इस ग्लोबल लॉन्च में Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra वेरिएंट्स शामिल होंगे। इससे पहले इन दोनों डिवाइस को सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग वेबसाइट्स पर देखा गया था। इनके फीचर्स बेस Redmi K80 और Redmi K80 Pro की तरह रहने की संभावना है। बता दें कि Redmi K80 सीरीज को नवंबर 2024 में चीन में पेश किया गया था।

Poco F7 Pro के संभावित फीचर्स

डिस्प्ले- 6.67-इंच QHD+ (1,440 x 3,200 पिक्सल) OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसेसर- Snapdragon 8 Gen 3 SoC

स्टोरेज- 12GB LPDDR5X RAM

ओएस- Android 15 बेस्ड HyperOS 2.0

बैटरी- 5,830mAh बैटरी+90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

कैमरा- 50MP का डुअल रियर कैमरा यूनिट

Poco F7 Ultra के संभावित फीचर्स

प्रोसेसर- Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर

कैमरा- 50MP ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट

स्टोरेज- 16GB रैम

बैटरी- 6,000mAh बैटरी, 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

ओएस- Android 15 के साथ HyperOS 2.0 स्किन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...