HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. महिला हिंदू कार्यकर्ता चैत्रा कुंडपुरा ने उद्योगपति को BJP का टिकट दिलाने के नाम की करोड़ों की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

महिला हिंदू कार्यकर्ता चैत्रा कुंडपुरा ने उद्योगपति को BJP का टिकट दिलाने के नाम की करोड़ों की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

कनार्टक के उडुपी जिले (Udupi District) के बिंदूर निर्वाचन क्षेत्र (Byndur Constituency) से एक उद्योगपति को भाजपा (BJP) का टिकट दिलाने का वादा करके करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कि धोखाधड़ी के मामले में कनार्टक पुलिस (Karnataka Police) अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कनार्टक के उडुपी जिले (Udupi District) के बिंदूर निर्वाचन क्षेत्र (Byndur Constituency) से एक उद्योगपति को भाजपा (BJP) का टिकट दिलाने का वादा करके करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कि धोखाधड़ी के मामले में कनार्टक पुलिस (Karnataka Police) अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि महिला हिंदू कार्यकर्ता चैत्र कुंडपुरा (Chaitra Kundapura) और नायक के अलावा, जिन अन्य लोगों को पकड़ा गया है, वे गगन कादुरू और प्रसाद हैं।

पढ़ें :- जाति, संप्रदाय और विचारधाराओं के नाम पर देश में भेदभाव की नींव डालना राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सही नहीं है : बाबा रामदेव

मास्टरमाइंड आरोपी महिला ने आरएसएस का बताया खुद को करीबी

बता दें कि इस खेल की मास्टरमाइंड आरोपी महिला हिंदू कार्यकर्ता चैत्र कुंडपुरा (Chaitra Kundapura) खुद को आरएसएस (RSS)  का करीबी बताती थी। इसने बंगलूरू के एक व्यवसायी को भाजपा (BJP)  का टिकट दिलाने के नाम पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की ठगी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चैत्रा कुंडपुरा ने उद्योगपति गोविंदा बाबू से रुपये ठगी करने के लिए दो आरएसएस (RSS) नेताओं का नाम लिया। आरोपी महिला ने बाबू से कहा कि वह आरएसएस (RSS)  के नेता सुरेंद्र और विश्वनाथ को अच्छे से जानती है। उनसे बात करके उन्हें भाजपा (BJP)  का टिकट दिला देगी। इसके लिए उसने बाबू से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये ले लिए। बाद में जब उद्योगपति को टिकट नहीं मिला तो उसने अपने रुपये वापस मांगे। इस पर महिला ने कहा कि सुरेंद्र की हिमालय में मौत हो गई। जबकि सच यह था कि ऐसा किसी नाम का कोई नेता कभी था ही नहीं।

चैत्रा कुंडापुरा ने कबाब बेचने वाले को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति का बताया सदस्य

इतना ही नहीं, आरोपी महिला चैत्रा (Chaitra Kundapura) कुंडापुरा ने एक कबाब बेचने वाले को भाजपा  केंद्रीय चुनाव समिति (BJP Central Election Committee) के सदस्य के रूप में बाबू से मिलवाया था। हालांकि, सबसे दिलचस्प बात यह है कि कल रात अपनी गिरफ्तारी से पहले उडुपी में एक मुस्लिम महिला के घर में छिपी हुई थी।

पढ़ें :- ऑर्गनाइज़र की बीजेपी को नसीहत, सोशल मीडिया पर सेल्फी साझा करने से नहीं, बल्कि कड़ी मेहनत से हासिल किए जाते हैं लक्ष्य

गोविंदा बाबू ने लगाया ये आरोप

वहीं, उद्योगपति गोविंदा बाबू (Industrialist Govinda Babu)ने आरोप लगाया कि उन्हें जब भी बुलाया गया, वह बंगलूरू आए। चैत्रा कुंडापुरा (Chaitra Kundapura)  ने लोगों के एक समूह के साथ बैठकें भी आयोजित की, जिन्होंने उन्हें आलाकमान के स्तर पर निर्णय लेने वालों के रूप में पेश किया। आरोपी महिला चैत्रा कुंडपुरा (Chaitra Kundapura) ने कथित तौर पर गोविंदा बाबू से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये लिए थे। उन्हें आश्वासान दिया गया था कि विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में बिंदूर के लिए भाजपा का टिकट दिया जाएगा। जब बाबू टिकट पाने में असफल रहे, तो उन्होंने पने पैसे वापस करने को कहा, लेकिन कुंडापुरा ने उसके पैसे वापस करने से इनकार कर दिया।

पहले भी रह चुकी हैं विवादों में

चैत्रा कुंडापुरा (Chaitra Kundapura)  दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं और हिंदुत्व अनुयायियों के बीच लोकप्रिय है। नफरत भरे भाषण देने के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें बंगलूरू ले जाकर अदालत में पेश किया जाएगा। कर्नाटक पुलिस ने महिला हिंदू कार्यकर्ता चैत्रा कुंडपुरा (Chaitra Kundapura)  और श्रीकांत नायक पेलत्तूर को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- अमित मालवीय पर यौन शोषण का गंभीर आरोप,BJP के लोगों के काले कारनामों ने एक बार फिर देश का सिर शर्म से झुका दिया : सुप्रिया श्रीनेत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...