HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Fig and Date Laddu Recipe: सर्दियों की शुरुआत से पहले ही खाना शुरु कर दें, अंजीर और खजूर का लड्डू, खाने से होते हैं कई फायदे

Fig and Date Laddu Recipe: सर्दियों की शुरुआत से पहले ही खाना शुरु कर दें, अंजीर और खजूर का लड्डू, खाने से होते हैं कई फायदे

सर्दियों में ड्राईफ्रूट्स का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए। इससे शरीर में तमाम पोषक तत्व पहुंचते है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही लड्डू लाएं है जो न सिर्फ खाने में टेस्टी है बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Fig and Date Laddu Recipe:  सर्दियों की शुरुआत होने को है। सर्दियों में पहले से ही अपने शरीर बीमारियों और शरीर को मजबूत बनाने की तैयारी शुरु कर देना चाहिए। खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों को सेहत का खास ध्यान रखने की जरुरत होती है। क्योंकि इनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। बच्चों और बुजुर्गों को जल्दी जल्दी स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें हो सकती है।

पढ़ें :- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश ने मजा किया किरकिरा; अभी तक शुरू नहीं हो पाया खेल

सर्दियों में ड्राईफ्रूट्स का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए। इससे शरीर में तमाम पोषक तत्व पहुंचते है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही लड्डू लाएं है जो न सिर्फ खाने में टेस्टी है बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

Fig and Date Laddu Recipe:

Image Source Google

यह लड्डू बेहद पौष्टिक और स्वादिष्ट है। इसे बनाने में किसी भी प्रकार के अनहेल्दी इनग्रेडिएंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। वहीं अंजीर के लड्डू को तैयार करना भी बेहद आसान है। आप इसे आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं।

अंजीर और खजूर का लड्डू बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

1 कप अंजीर, भिगोया हुआ
1/2 कप खजूर, ब्लेंड किया हुआ
2 चम्मच बादाम, टुकड़ों में कटा
1 चम्मच खरबूजे के बीज
1 चम्मच खसखस
2 चम्मच घी
1/2 चम्मच इलायची पाउडर
1 चुटकी कोकोनट पाउडर

अंजीर और खजूर का लड्डू बनाने का ये है आसान सा तरीका

अंजीर को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह भिगोए हुए अंजीर और साथ में खजूर को डालकर ब्लेंडर में अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। एक पैन में घी गर्म करें। गर्म घी में कटा हुआ बादाम, खरबूजे के बीज और खसखस के बीज डालकर 2 मिनट तक रोस्ट करें। फिर अंजीर और खजूर के बने मिश्रण में रोस्ट किए हुए मेवे को डालकर ब्लेंड करें अच्छी तरह से। अब इसमें इलायची और कोकोनट पाउडर मिलाएं। अब इन सभी मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें। फिर हथेलियों पर घी लगाकर मिश्रण से छोटे-छोटे लड्डू बनाएं। लड्डू तैयार हैं। आप इसे लंबे समय तक रख कर खा सकते हैं।

पढ़ें :- Delhi Mass Suicide: चार बेटियों की दिव्यांगता से परेशान था पिता; सलफाज खाकर पूरे परिवार ने मौत को लगाया गले
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...