HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन (Ahmedabad-Rishikesh Yoga Express Train) के कोच में रविवार को अचानक आग लगने से यत्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय से आग पर काबू पा लिया गया और कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रूड़की। अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन (Ahmedabad-Rishikesh Yoga Express Train) के कोच में रविवार को अचानक आग लगने से यत्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय से आग पर काबू पा लिया गया और कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।

पढ़ें :- महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे...चुनाव परिणाम आने के बाद बोले राहुल गांधी

जानकारी के अनुसार, ट्रेन अहमदाबाद से ऋषिकेश जा रही थी। सुबह आरटी सेंटर रुड़की (RT Center Roorkee) से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन (Ahmedabad-Rishikesh Yoga Express Train)  में रेलवे स्टेशन इकबालपुर (Railway Station Iqbalpur) के पास ब्रेक लगाने के दौरान आग लग गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रीति करनवाल (Outpost in-charge Sub Inspector Preeti Karanwal) पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन इकबलपुर (Railway Station Iqbalpur) पहुंचीं। इस दाैरान कोच के यात्री नीचे उतरे हुए थे।

लक्सर जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा (Laksar GRP Police Station President Sanjay Sharma) ने बताया कि कोच के निचले हिस्से में आग लगी थी। आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे कर्मचारियों ने कोच को दुरुस्त कर दिया है। करीब एक1 घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...