यूपी के फिरोजाबाद जिले में पत्नी और ससुराल वाले मिलकर एक युवक के शव को अंमित संस्कार करने जा रहे थे, लेकिन वहां उस समय अफरा-तफरी मच गई ,जब पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अर्थी से उठवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के भाई अनहोनी होने की आशंका जताई है।
फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले में पत्नी और ससुराल वाले मिलकर एक युवक के शव को अंमित संस्कार करने जा रहे थे, लेकिन वहां उस समय अफरा-तफरी मच गई ,जब पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अर्थी से उठवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के भाई अनहोनी होने की आशंका जताई है। ससुराल वाले बिना परिजनों को बताए शव का अंतिम संस्कार करा रहे थे।
मूल रूप से शिकोहाबाद निवासी इंद्रेश ने दो पहले उर्मिला नाम की एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी। जिसके पहले से तीन बच्चे थे। शादी के बाद इंद्रेश पत्नी और तीनों बच्चों के साथ फिरोजाबाद के विजय नगर के नगला बरी में किराए का मकान लेकर रहता था। गुरूवार रात उसकी तबियत खराब होने पर पत्नी और ससुराल वाले उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह ससुराल वाले इलाके के लोगों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे।
इस दौरन मृतक के भाई को इंद्रेश की मौत की सूचना मिली तो वह पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे गया। पुलिस ने अंतिम संस्कार रूकवा कर शव को अर्थी से उठवा कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के भाई ने अनहोनी की आशंका जताई है। वहीं ससुराल वालों का कहना है कि अत्याधिक शराब पीने के इंद्रेश की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा। जिस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: सतीश सिंह