HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Flipkart आप के लिए लेकर आया है बंपर ऑफर, आईफोन समेत कई Phones पर भारी छूट!

Flipkart आप के लिए लेकर आया है बंपर ऑफर, आईफोन समेत कई Phones पर भारी छूट!

हर साल के आखिरी सप्ताह में प्लेटफॉर्म पर कई भारी छूट की डील शुरू हो जाती है। इस बार भी फ्लिपकार्ट पर ईयर एंड सेल की शुरुआत हो चुकी है। इनमें कई बेहतरीन डील शामिल होती हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Flipkart Year End 2022 Sale: हर साल के आखिरी सप्ताह में प्लेटफॉर्म पर कई भारी छूट की डील शुरू हो जाती है। इस बार भी फ्लिपकार्ट पर ईयर एंड सेल की शुरुआत हो चुकी है। इनमें कई बेहतरीन डील शामिल होती हैं।

पढ़ें :- Xiaomi Katrina Kaif : कैटरीना कैफ बनीं श्याओमी इंडिया की ब्रांड एंबेसडर , प्रोडक्ट का करेंगी प्रमोशन

जी हां, फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13, सैमसंग और मोटोरोला का स्मार्टफोन काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। आइए इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही डील्स के बारे में जानते हैं।

Flipkart Year End 2022 Sale 

iPhone 13 Discount Deal: Flipkartआईफोन 13  काफी कम कीमत में सेल कर रहा है। 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 69,990 रुपये की जगह 61,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेच रहा है।

Motorola Moto Edge 30: Flipkart पर मोटो एज 30 भी सस्ते में मिल रहा है। यहां से मोटो एज 30 को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है ।

Samsung Galaxy Smartphones Deals: Flipkart ईयर एंड सेल में सैमसंग का गैलेक्सी F23 5G और गैलेक्सी S22+ भी सस्ते में मिल रहा है। यहां पर Samsung Galaxy F23 5G को 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

पढ़ें :- New Trifold Phone: 10 सितंबर को लॉन्च होगा तीन हिस्सों में मुड़ने वाला फोन, 7 लाख से ज्यादा हो चुके हैं प्री-ऑर्डर

Google Pixel 6a Deals: फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल में गूगल पिक्सल 6ऐ भी सस्ते में बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 43,999 रुपये है लेकिन यहां पर फोन को 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...