HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: बाढ़ का प्रकोप: लखीमपुरखीरी से दिल को झकझोर देने वाला मामला, बेबसी में बहन के शव को भाईयों ने कंधे पर लादकर पार किया पांच किलोमीटर का सफर

Video: बाढ़ का प्रकोप: लखीमपुरखीरी से दिल को झकझोर देने वाला मामला, बेबसी में बहन के शव को भाईयों ने कंधे पर लादकर पार किया पांच किलोमीटर का सफर

उत्तर प्रदेश का लखीमपुर शहर बाढ़ के प्रकोप को झेल रहा है। ऐसे में लोग अपने अपने घरों की छतों पर रहने को मजबूर है। रास्ते बंद हैं। ऐसे हालातों के बीच रुला देने वाला मामला सामने आया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

brothers helplessly carried sister’s dead body on their shoulders: उत्तर प्रदेश का लखीमपुर शहर बाढ़ के प्रकोप को झेल रहा है। ऐसे में लोग अपने अपने घरों की छतों पर रहने को मजबूर है। रास्ते बंद हैं। ऐसे हालातों के बीच रुला देने वाला मामला सामने आया है।

पढ़ें :- Video : मेरठ में सांड ने बुजुर्ग को सींग से उछालकर जोर से पटका,बाहर निकल आईं आतें

पढ़ें :- Video -योगी सरकार पर भड़के BJP विधायक, बोले-अगर आरोपी के घर पर नहीं चला बुलडोजर, मैं कानून हाथ में लूंगा चाहें, मुझे फांसी हो जाए

यहां रास्ता बंद होने की वजह से किशोरी को इलाज न मिल पाया और उसकी मौत हो गई। मौत के बाद बहन का शव कंधे से लादकर दो भाईयों को पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, तब जाकर गांव पहुंच सका। दिल को झकझोर देने वाला इस मामले का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला मैलानी थाना के गांव एलनगंज महाराज नगर का है। बताते हैं कि गांव की 15 वर्षीय शिवानी की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे पलिया के अस्पताल में भर्ती कराया था।

शिवानी को टाइफाइड था। परिजनों ने बताया कि बरसात के चलते पलिया शहर टापू में तब्दील हो गया। आवागमन बंद होने के कारण वे बेहतर इलाज के लिए बहन को बाहर नहीं ले जा सके, जिससे मौत हो गई।

यह भी बताया कि मौत के बाद शव गांव ले जाने की कोई व्यवस्था न होने पर उन्होंने नाव से नदी पार की और पांच किलोमीटर शव कंधे पर लादकर गांव आए। बहन का शव कंधे पर लादकर ले जाने का वीडियो भी वायरल हुआ है। गांव के प्रधान ने भी इस बात की पुष्टि की है।

पढ़ें :- VIDEO : अटल सेतु से आत्महत्या करने कूदी महिला, कैब ड्राइवर ने पकड़ा, फिर चंद सेकंड में पहुंची पुलिस
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...