1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ford’s Germany workers strike : फोर्ड जर्मनी संयंत्रों में श्रमिकों की हड़ताल का ऐलान, कंपनी बना रही है ये योजना

Ford’s Germany workers strike : फोर्ड जर्मनी संयंत्रों में श्रमिकों की हड़ताल का ऐलान, कंपनी बना रही है ये योजना

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड (एफ.एन.) के जर्मनी के कोलोन स्थित दो संयंत्रों के कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर चले जाएंगे।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ford’s Germany workers strike : अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड (एफ.एन.) के जर्मनी के कोलोन स्थित दो संयंत्रों के कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर चले जाएंगे। खबरों के अनुसार, यह जानकारी श्रमिक परिषद के प्रमुख ने सोमवार को दी। फिलहाल हड़ताल के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है, और कंपनी तथा श्रमिक संघ ने टिप्पणी देने से परहेज किया है। फोर्ड यूरोप में हजारों नौकरियों में कटौती करने की योजना बना रहा है। फोर्ड ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि वह अपने यूरोपीय कर्मचारियों में से लगभग 14% की कटौती करेगी, जो कि ज्यादातर जर्मनी और ब्रिटेन में हैं, उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों की कमजोर मांग और नई तकनीक में बदलाव के लिए खराब सरकारी समर्थन के कारण घाटे को जिम्मेदार ठहराया।

पढ़ें :- Honda City Hybrid 2026 :  नए अवतार में आने वाली है 2026 होंडा सिटी हाइब्रिड, स्टाइलिश और फीचर से भरपूर नजर आएगी

कंपनी ने पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ्स के कारण अपनी वार्षिक मार्गदर्शन को निलंबित कर दिया है, क्योंकि इन टैरिफ्स के कारण कंपनी को लगभग 1.5 बिलियन डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...