1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Foreign Minister Jaishankar  :  विदेश मंत्री जयशंकर ने राष्ट्रपति जिनपिंग से की मुलाकात , भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

Foreign Minister Jaishankar  :  विदेश मंत्री जयशंकर ने राष्ट्रपति जिनपिंग से की मुलाकात , भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) से मुलाकात की।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Foreign Minister Jaishankar :  विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों (India-China bilateral relations) की प्रगति पर चर्चा की। जयशंकर ने इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चीनी राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दीं। यह बातचीत शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक के हिस्से के रूप में हुई, जिसमें विदेश मंत्रियों ने चीनी राष्ट्रपति (Chinese President) से मुलाकात की।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

जयशंकर ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज सुबह बीजिंग में अपने साथी एससीओ विदेश मंत्रियों के साथ ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की ओर से शुभकामनाएं भी दीं। राष्ट्रपति शी को हमारे द्विपक्षीय संबंधों (bilateral relations) में हाल की प्रगति के बारे में बताया। इस संबंध में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देते हैं।”

मई 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद विदेश मंत्री जयशंकर चीन की अपनी पहली यात्रा पर हैं। वे तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक (CFM) में भाग लेने के लिए चीन में हैं।

विदेश मंत्री ने सोमवार को चीनी अधिकारियों के साथ कई उच्च-स्तरीय बैठकें कीं, ताकि (India-China relations) में संवाद और सहयोग को बढ़ाया जा सके। उन्होंने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी(Communist Party of China) के केंद्रीय समिति के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री लियू जियानचाओ (Minister Liu Jianchao) से मुलाकात की और भारत-चीन के रिश्तों (India-China relations) को सकारात्मक दिशा में बढ़ाने की आवश्यकता पर चर्चा की

 

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...