लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी (Former Defense Minister AK Antony) ने अपने बेटे बागी बेटे को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अनिल एंटनी (Anil Antony) को चुनाव हारना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक हर दिन आगे बढ़ रहा है और बीजेपी नीचे जा रही है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी (Former Defense Minister AK Antony) ने अपने बेटे बागी बेटे को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अनिल एंटनी (Anil Antony) को चुनाव हारना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक हर दिन आगे बढ़ रहा है और बीजेपी नीचे जा रही है। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सरकार बनाने का मौका है। हमारी पार्टी (कांग्रेस) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा के खिलाफ लगातार लड़ रही है।
बता दें कि अनिल एंटनी दक्षिण केरल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस प्रत्याशी एंटो एंटनी को टक्कर दे रहे हैं। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में अनिल के पिता एके एंटनी ने कहा कि मेरे बेटे (बीजेपी उम्मीदवार) को चुनाव हारना चाहिए और कांग्रेस उम्मीदवार एंटो एंटनी को जीत मिलनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बच्चों के बीजेपी में शामिल होने को भी गलत बताया। एके एंटनी ने अपने बेटे की राजनीति के बारे में पूछे गए सवालों पर कहा कि कांग्रेस मेरा धर्म है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बच्चों का बीजेपी के साथ जुड़ना और भागना गलत है। जहां तक मेरा सवाल है। मेरे राजनीतिक करियर की शुरुआत से ही राजनीति अलग है और परिवार अलग है।
बीजेपी के खाता खोलने पर क्या बोले एके एंटनी?
उन्होंने कहा कि सभी 20 सीटों पर यूडीएफ (कांग्रेस गठबंधन) के प्रति रुझान देखने को मिल रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में सबरीमलाल मुद्दे के कारण बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मिले थे। इस बार सभी सीटों पर उनका वोट प्रतिशत कम हो जाएगा। वे सभी सीटों पर तीसरे स्थान पर रहेंगे। हर दिन इंडिया फ्रंट आगे बढ़ रहा है और बीजेपी नीचे जा रही है। हमारा प्रदर्शन बेहतर हो रहा है। हमारे पास सरकार बनाने का मौका है। एंटनी का कहना था कि आयकर विभाग ने कांग्रेस के 115 करोड़ फ्रीज कर दिए हैं। ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की। सावरकर की आलोचना करने पर राहुल गांधी पर 20 मामले दर्ज किए गए। फिर भी नेहरू परिवार सबसे आगे रहकर बीजेपी के खिलाफ लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पथानामथिट्टा में हारना चाहिए जहां से उनके बेटे अनिल एंटनी एनडीए के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी को वहां से हारना चाहिए। पथानामथिट्टा में कांग्रेस को जीतना चाहिए। वहां कांग्रेस उम्मीदवार एंटो एंटनी को जीतना चाहिए। एके एंटनी कांग्रेस के आदमी हैं। मेरा धर्म कांग्रेस है।
‘विजयन के आरोपों को गंभीरता से नहीं लेगा केरल’
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के आरोपों पर एके एंटनी ने कहा कि मुझे लगता है कि केरल के मुख्यमंत्री देश की राजनीति को नहीं समझ रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी, मोदी, आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं। इसके चलते उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ये तो हर कोई जानता है। मुझे लगता है कि केरल के लोग विजयन के आरोपों को गंभीरता से नहीं लेंगे।
‘सीएम विजयन ने लगाए थे आरोप’
इससे पहले सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि बीजेपी और कांग्रेस केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड को निशाना बना रहे हैं। इसके बावजूद वो प्रदेशभर की सीटों पर विकास कार्य सुनिश्चित करवा रहे हैं। पी विजयन, पथानामथिट्टा जिले में एक चुनाव अभियान में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस उन केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर एक अलग रुख अपना रही है, जिन्होंने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (KIIFB) के खिलाफ जांच शुरू की है।