1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. JDU में शामिल हुए पूर्व मंत्री श्याम रजक, बीते दिनों RJD से दिया था इस्तीफा

JDU में शामिल हुए पूर्व मंत्री श्याम रजक, बीते दिनों RJD से दिया था इस्तीफा

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले बिहार के पूर्व मंत्री श्याम राजक जेडीयू (JDU) में शामिल हो गए हैं। बीते 22 अगस्त को उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से अटकलें लगाईं जा रहीं थीं श्याम रजक एक बार फिरसे जेडीयू में शामिल होंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले बिहार के पूर्व मंत्री श्याम राजक जेडीयू (JDU) में शामिल हो गए हैं। बीते 22 अगस्त को उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से अटकलें लगाईं जा रहीं थीं श्याम रजक एक बार फिरसे जेडीयू में शामिल होंगे।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि, उनकी जेडीयू में ये दूसरी पारी है। पिछली बार भी वह आरजेडी से सीधे जेडीयू में आए थे और इस बार भी वह ऐसा ही करने जा रहे हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...