HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. France Cyclone ‘Chido’ : फ्रांस के मायोट द्वीप में चक्रवात ‘चिडो’ ने मचाई तबाही , सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका

France Cyclone ‘Chido’ : फ्रांस के मायोट द्वीप में चक्रवात ‘चिडो’ ने मचाई तबाही , सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका

हिंद महासागर (Indian Ocean )' में उठे चक्रवाती तूफान(Cyclonic storm ) चिडो ने फ्रांस के आईलैंड मायोट(Island of Mayotte, France) में भीषण तबाही मचाई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

France Cyclone ‘Chido’ : हिंद महासागर (Indian Ocean )’ में उठे चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm ) चिडो ने फ्रांस के आईलैंड मायोट(Island of Mayotte, France) में भीषण तबाही मचाई है। खबरों के अनुसार,अधिकारियों का कहना है कि कम से कम कई सौ लोगों के मारे जाने की आशंका है और मरने वालों की संख्या हज़ारों में पहुँच सकती है।  शक्तिशाली तूफान ” चिडो के मायोट से टकराने के बाद 200 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

पढ़ें :- Cyclone  Brazil: ब्राजील में चक्रवाती तूफान ने बरपाया कहर,11 की मौत 20 लापता

खबरों के अनुसार, सबसे ज़्यादा नुकसान मायोट के सबसे गरीब इलाकों में हुआ है , खास तौर पर झुग्गियों में, जहाँ बहुत से लोग अस्थायी धातु की झोपड़ियों में रहते हैं। ब्यूविले ने इस तबाही को “सर्वनाशकारी” बताया। उन्होंने कहा, “मानव मृत्यु दर आधिकारिक मृत्यु दर से कहीं ज़्यादा है।”

फ्रांस ने द्वीप पर बचाव दल और आपातकालीन आपूर्ति तैनात की है, लेकिन क्षतिग्रस्त सड़कों, हवाई अड्डों और बिजली लाइनों के कारण प्रयास बाधित हो रहे हैं। फ्रांस के आंतरिक मंत्री ब्रूनो रिटेलो स्थिति का आकलन करने के लिए सोमवार को द्वीप का दौरा करने वाले हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...