1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Frizzy Hair: अंडे का ये हेयरपैक बालों की फ्रिजीनेस को दूर करके बनाएगा सॉफ्ट और शाइनी

Frizzy Hair: अंडे का ये हेयरपैक बालों की फ्रिजीनेस को दूर करके बनाएगा सॉफ्ट और शाइनी

अंडा शरीर को ही नहीं बल्कि स्किन और बालों को समूचित पोषण प्रदान करता है। इसमें मौजूद विटामिन, प्रोटीन और तमाम पोषक तत्व बालों के लिए फायदेमंद है। अंडे का हेयर मास्क लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और सॉफ्ट होते है। डैमेज बालों को रिपेयर करता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अंडा शरीर को ही नहीं बल्कि स्किन और बालों को समूचित पोषण प्रदान करता है। इसमें मौजूद विटामिन, प्रोटीन और तमाम पोषक तत्व बालों के लिए फायदेमंद है। अंडे का हेयर मास्क लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और सॉफ्ट होते है। डैमेज बालों को रिपेयर करता है।

पढ़ें :- तेजस्वी के 'दही-चूड़ा भोज' में न पहुंचने पर तेज प्रताप ने दी प्रतिक्रिया, JJD प्रमुख ने छोटे भाई को लेकर किया बड़ा खुलासा

दही और अंडे का हेयर पैक लगाने से डैंड्रफ दूर होता है।स्कैल्प क्लीन होती है। अंडा और दही का हेयर पैक बनाने के लिए दो से तीन चम्मच दही में एक अंडे को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इसे बालों में लगा लें। पंद्रह से बीस मिनट के बाद शैंपू कर लें। इस हेयर पैक को लगाने से बाल घने होते हैं।

अंडा और नारियल के तेल का हेयरपैक भी लगा फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए एक अंडे में थोड़ा सा नारियल तेल मिक्स करके बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगा लें। तीस मिनट के बाद सिर धो लें। इससे बालों की फ्रिजीनेस दूर होती है।

इसके अलावा अंडा और एलोवेरा जेल का हेयर पैक लगा सकती हैं। इसके लिए एक अंडे में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे बालों में लगा लें। आधा घंटे के बाद बालों को धो लें। इस हेयरपैक से हेयरफॉल कम होगा।

पढ़ें :- Video-बिजनौर के नगीना में कुत्ता 36 घंटे से हनुमान जी की प्रतिमा की कर रहा है परिक्रमा, चमत्कारिक दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...