1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. गौतम गंभीर के परिवार पर आयी बड़ी मुसीबत! इंग्लैंड दौरे से वापस भारत लौटे हेड कोच

गौतम गंभीर के परिवार पर आयी बड़ी मुसीबत! इंग्लैंड दौरे से वापस भारत लौटे हेड कोच

Gautam Gambhir family emergency: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को अचानक इंग्लैंड दौरा छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा है। फेमिली इमरजेंसी के कारण वह टेस्ट सीरीज से पहले भारत लौटे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर की मां को हार्ट-अटैक आया था। जिसकी वजह से गंभीर को घर लौटना पड़ा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Gautam Gambhir family emergency: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को अचानक इंग्लैंड दौरा छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा है। फेमिली इमरजेंसी के कारण वह टेस्ट सीरीज से पहले भारत लौटे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर की मां को हार्ट-अटैक आया था। जिसकी वजह से गंभीर को घर लौटना पड़ा।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, इंडिया बनाम इंडिया-ए के इंट्रा स्क्वॉड मैच से कुछ घंटे पहले ही इंग्लैंड से भारत लौट आए हैं। गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ा और वो आईसीयू में भर्ती हैं। गंभीर गुरुवार को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं थे। 17 जून तक उनके टीम से वापस जुड़ने की उम्मीद है।

गंभीर की गैर-मौजूदगी में, शुक्रवार से चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच टीम के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के नेतृत्व में खेलने की संभावना है। बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाना है। भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर गंभीर का यह पहला इंग्लैंड दौरा है।

इंग्लैंड दौरे पर गंभीर की नए कप्तान शुबमन गिल के साथ पहली अग्निपरीक्षा होगी, क्योंकि टीम तीन दिग्गजों रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद बड़े बदलाव से गुजर रही है। दूसरी तरफ, साई सुदर्शन और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों के पास एक बड़ा मौका होगा।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...