HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर में जीडी गोयनका स्कूल की बस डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी, एक टीचर और छह बच्चे घायल

कानपुर में जीडी गोयनका स्कूल की बस डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी, एक टीचर और छह बच्चे घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को जीडी गोयनका स्कूल की बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार एक टीचर और छह बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को जीडी गोयनका स्कूल की बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार एक टीचर और छह बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

पढ़ें :- गर्भवती को ट्रेन में होने लगी अचानक प्रसव पीड़ा, आरपीएफ की महिला सिपाहियों ने यूट्यूब वीडियो देखकर कराया प्रसव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैनावती मार्ग पर स्थित जीडी गोयनका स्कूल की बस सुबह करीब साढ़े आठ बजे 20 बच्चों और एक महिली टीचर को लेकर जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गड्डे से बचने के लिए ड्राईवर ने बस डिवाइडर की तरफ मोड़ दी।

इस दौरान कमानी टूट गई और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। स्थानीय लोगो की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया। इसमें छह बच्चे और एक घायल टीचर को पास के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सुबह दस बजे डिस्चार्ज कर दिया गया। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि हादसा कमानी टूटने की वजह से हुआ था। सभी बच्चे सुरक्षित है। बस को क्रेन की मदद से किनारे कराकर यातायात का संचालन शुरु करा दिया गया है।

पढ़ें :- भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यादव ने किया स्वागत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...