जर्मनी के सोलिंगन शहर में चल रहे डायवर्सिटी फेस्टिवल में हुए आतंकी हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है। चाकूबाजी की घटना शुक्रवार रात को हुई, जब सोलिंगन शहर की स्थापना की 650वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी।
Germany festival stabbing : जर्मनी के सोलिंगन शहर में चल रहे डायवर्सिटी फेस्टिवल में हुए आतंकी हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है। चाकूबाजी की घटना शुक्रवार रात को हुई, जब सोलिंगन शहर की स्थापना की 650वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी। इस समारोह में करीब 80,000 लोग मौजूद थे। घटना के बाद पुलिस ने समारोह को रद्द कर दिया गया और लोगों से घर जाने की अपील की। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल डायवर्सिटी फेस्टिवल में चाकूबाज ने कई लोगों की गर्दन पर चाकू से प्रहार किया। पुलिस को हमलवार की तलाश है। अभी तक मामले में किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और इलाके को खाली करा लिया। हमलावर की तलाश जारी है। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। बता दें कि सोलिंगन शहर की आबादी करीब डेढ़ लाख से ज्यादा है और यह शहर जर्मनी के दो बड़े शहरों कोलोन और डसेलडोर्फ के पास स्थित है।